
Michael Vaughan (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। वाॅन का कहना है अगर टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक एप्रोच अपनाती है और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलने में कामयाब रहती है, तो ही वह इस सीरीज को बचा सकती है।
साथ ही वाॅन ने कहा कि जब भारत ने पहली बार साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी, तो ‘करिश्माई कोच’ रवि शास्त्री का माइंटसेड और विराट कोहली के रूप में एक बेहतरीन लीडर था। लेकिन इस बार दौरे पर टीम इंडिया का शास्त्री और कोहली कौन होने वाला है? यह देखना होगा।
माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही बीजीटी के शुरू होने से पहले, फाॅक्स क्रिकेट के साथ एक चर्चा में वाॅन ने कहा- पिछले चार या पांच वर्षों में, बिना किसी संदेह के, ये दो टीमें अपने स्किल सेट और मानसिकता के साथ सर्वश्रेष्ठ दो टीमें रही हैं। पिछली दो बार वे यहां आए हैं, उन्होंने जीत हासिल की है। उनके पास एक करिश्माई कोच के रूप में रवि शास्त्री और विराट कोहली के रूप में एक कप्तान था।
वाॅन ने आगे कहा- मैं इस बात में बड़ा विश्वास रखता हूं कि जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो उनके खिलाफ खेलने का केवल एक ही तरीका होता है और वह है फ्रंटफुट पर रहना, आक्रामक होना और कुछ कोशिशें करना। रवि यह कर सकता था, विराट यह कर सकता था।
मैं जानना चाहता हूं कि इस बार भारतीय टीम में रवि शास्त्री और विराट कोहली कौन है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई दूसरा हो सकता है। क्या रोहित वापिस आकर इस तरह की कप्तानी कर सकते हैं? मुझे लगता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

