
India Test Team (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल नवंबर में पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) 2024-25 टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों तैयारी करते हुए नजर आ रही है।
दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुख्य दौरा शुरू होने से पहले, भारत ए के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलती हुई नजर आएगी। साथ ही बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो, यह मैच भारत और भारत ए के बीच 15-17 नवंबर के बीच पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारत ए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत का मुख्य दौरा शुरू होने से पहले, दो प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। भारत ए टीम की अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच से पहले भारत ए भारत की मुख्य टीम के साथ BGT शुरू होने से पहले मैच खेलती हुई नजर आएगी।
तो वहीं भारत और भारत ए के बीच वाका पर होने वाले इस प्रैक्टिस मैच को लेकर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से करीब से जुड़े एक सोर्स ने क्रिकबज के हवाले से कहा- यह एक आंतरिक मैच है। इसलिए, यह भारत पर निर्भर करता है कि वे इस मैच का उपयोग कैसे करते हैं।
हो सकता है, कुछ टेस्ट खिलाड़ी भारत ए मैचों में खेलें, लेकिन यह फिर से बीसीसीआई पर निर्भर है। आजकल बहुत से देश प्रैक्टिस मैच नहीं खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछली सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेला था।
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

