
R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कपिल देव का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को थोड़ा और समय लेना चाहिए था और फिर संन्यास की घोषणा करनी चाहिए थी।
यही नहीं कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा भी की है। बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर ने टेस्ट में 106 मैच में 537 विकेट झटके थे जिसमें 37 पांच विकेट हॉल है। यही नहीं उन्होंने 25.75 के औसत से 3503 रन भी बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक है।
कपिल देव ने Guif News को बताया कि, ‘अश्विन काफी मजबूत दिमाग वाला इंसान है। क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। मुझे यह देखकर काफी बुरा लगा कि उन्होंने बीच दौरे में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन है और उनका प्रदर्शन हमेशा ही बेहतरीन रहा है। लेकिन उन्हें और थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। हालांकि उन्होंने जो भी देश के लिए किया वो सच में अविश्वसनीय है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में झेलनी पड़ी हार
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 5 मैच की टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया। पर्थ में खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए जिसका रिजल्ट यही हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने इसे अपने नाम किया।
अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में हो रही है। आगामी टूर्नामेंट को टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी। बहुत जल्द आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की भी घोषणा हो जाएगी। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है?
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

