
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछले 2 घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है इसलिए वह इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) में खेलते दिख सकते हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी बार फरवरी 2021 में यह टूर्नामेंट खेला था और अब तक नौ मैचों में हिस्सा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भारत के टेस्ट दौरे से पहले शेफील्ड शील्ड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला का उपयोग करके खुद को तैयार करना चाहते हैं।
कमिंस ने न्यूज कॉर्प से इस बारे में कहा-
“रॉनी (ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) ने मुझे फोन किया और कहा कि हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है। मैं थोड़ा तरोताजा होकर टूर्नामेंट में जाना पसंद करता हूं, लेकिन मैं इस बार कुछ क्रिकेट खेलना चाहता हूं।”
खुद को कैसे तैयार करने वाले हैं पैट कमिंस
“ये विंडो मेरी बॉडी को रेस्ट देता है, लेकिन शेफील्ड शील्ड में मुझे छह या आठ हफ्ते तक बेहतरीन गेंदबाजी का मौका मिलेगा। मैं डेली जिम जाउंगा और रनिंग करुंगा, ताकि मेरे बॉडी की स्ट्रेंथ कायम रहे। इसके बाद हमें भारत के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है और उस पर हमारा फोकस पूरी तरह से है।”
आपको बता दें कि जिस तरह से भारत ने पिछले दो टूर पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है, उसे देखते हुए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी काफी तगड़ी हो गई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया हर-हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इसलिए वह पलटवार की हर कोशिश करने वाली है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

