
Josh Hazlewood (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपलब्धता इस चीज पर निर्भर करती है कि आने वाले 24 घंटो में वो रिकवर कर पाते हैं या नहीं।
बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे और यही वजह है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में वो भाग नहीं ले पाए। हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया था जिन्होंने भी इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट झटके थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक जोश हेजलवुड ने कहा कि, ‘यह देखना बेहद जरूरी है कि आने वाले 24 घंटो में मैं कितना रिकवर हो पाता हूं। यह बेहद जरूरी है कि मैं समय से पहले रिकवर हो जाऊं और उसी लय से गेंदबाजी कर पाऊं। रिकवर होने के बाद यह भी बेहद जरूरी है कि मैं अभ्यास में अच्छी तरह से गेंदबाजी कर पाऊं।’
यह चोट मुझे पिछले काफी समय से परेशान कर रही है: जोश हेजलवुड
अनुभवी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘पिछले काफी समय से इस चोट ने मुझे परेशान किया है। लेकिन मुझे अब यह बात समझ आ गई है कि खुद के शरीर को मुझे ज्यादा दर्द नहीं देना है और इसलिए अब मैं सोच समझकर ही आगे का फैसला लूंगा।’
जहां एक तरफ पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था वहीं दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता। 5 मैच की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमों के लिए तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। हेजलवुड खुद यही चाहेंगे कि वो सही समय पर ठीक हो जाए और टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भाग ले पाए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

