
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन समाप्त हो चुका है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को फॉलोऑन के रूप में फिर से बल्लेबाजी करनी पड़ेगी लेकिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के बीच दसवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की वजह से टीम इंडिया ने इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया है।
खेल का पांचवा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। हालांकि तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या खेल का पांचवा दिन बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा? AccuWeather की भविष्यवाणी के मुताबिक दोपहर में बारिश की उम्मीद है।
Thunderstorm के साथ 54% बारिश होने की संभावना है। सुबह के समय 25% जबकि दोपहर में 90% बारिश होने का अनुमान लगाया जा सकता हैं। वहीं BBC Weather ने सुबह 10 बजे बारिश की केवल 9% संभावना की भविष्यवाणी की है। हालांकि दिन के समय बारिश की संभावना बढ़ जाती है। शाम की बात की जाए तो यह 50% से अधिक नहीं है।
Weather.com ने भी की बड़ी भविष्यवाणी
Weather.com के मुताबिक सुबह 10 बजे बारिश होने की संभावना 35% है जबकि दोपहर के 1 यह बढ़कर 97% हो जाएगी। दोपहर 3 तक इसकी उम्मीद 82% तक गिर जाती है। हालांकि शाम को यह 50% के नीचे ही रहेगी।
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने 1-1 में जीत दर्ज की है। अब देखना यह भी जरूरी होगा कि खेल के पांचवें दिन दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती है?
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव
IND vs SA 2025, 1st T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

