
Gautam Gambhir’s wife Natasha Jain
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार, 9 जुलाई को हुई। गंभीर अगले महीने श्रीलंका दौरे से अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।
गौतम गंभीर ने द्रविड़ की जगह ली है। उनके हेड कोच नियुक्त किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत से गंभीर को ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। वहीं उनकी वाइफ नताशा जैन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपने उत्साह को दिखाते हुए लिखा है, “क्योंकि वह नेतृत्व करने के योग्य हैं। टीम इंडिया के कोच!”
IPL में मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर ने आधिकारिक तौर पर किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कोचिंग नहीं की है। हां, लेकिन उन्होंने आईपीएल में बतौर मेंटर की भूमिका निभाई है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटर के रूप में किया है। गंभीर के केकेआर का मेंटर बनते ही फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 का टाइटल जीता।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनाए जाने की चर्चा होने लगी थी। हालांकि, अब इस बात पर आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई है। गंभीर ने एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। अब देखना है कि एक कोच के रूप में उनका कार्यकाल कैसा रहता है।
बता दें कि सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिती में इस वक्त टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है। जहां वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जिम्बाब्वे ने पहले मुकाबले में भारत को हराकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में मेन इन ब्लू ने वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

