
India Test Team (Image Credit- Twitter X)
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने क्लियर कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए हर हाल में उललब्ध कराना होगा, अगर वे नेशनल टीम के साथ मौजूद नहीं हैं और एक्टिव क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है।
एपेक्स क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि अगस्त में भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कम से कम दलीप ट्राॅफी के एक या दो मैच खेले, क्योंकि इससे उनकी घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयारियों की मजबूत मिलेगी।
बीसीसीआई सोर्स ने दी जानकारी
उक्त मसले को लेकर अगर इंडिया टुडे की मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने कहा- इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए कोई जोनल चयन समिति नहीं है। राष्ट्रीय चयन समिति ही दलीप ट्रॉफी की टीमों का चयन करेगी। सभी टेस्ट टीम के दावेदारों को चुना जाएगा। रोहित, विराट और बुमराह के लिए यह उनकी पसंद होगी कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं।
गौरतलब है कि सितंबर में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश की दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद तुरंत बाद न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मेजबानी करनी है।
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19-23 सितंबर, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर-1 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
भारत का न्यूजीलैंड खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
दूसरा टेस्ट: 24-28 अक्टूबर, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
तीसरा टेस्ट: 1 नवंबर-5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

