
Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच आज 16 अगस्त को कैजली स्टेडियम, क्रैन्स में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 36 गेंदों में 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से 62* रनों की कमाल की पारी खेली। तो वहीं, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे टी20 मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 172 रन बनाए। इससे पहले टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, कप्तान एडेन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर जोश हेजलवुड के खिलाफ कैच आउट हुए, तो रयान रिकेल्टन भी सिर्फ 13 रन बनाकर एडम जंपा का शिकार बने।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में लुआन द्रे प्रिटोरियस ने 24 रनों की पारी खेली, तो टिस्ट्रन स्टब्स ने 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि, टीम के लिए इनफाॅर्म युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 1 चौका व 6 छक्कों की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका 173 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रखने में सफल रही। अंत में रासी वान डर दुसों 38* रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नाथन एलिस को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा अनुभवी जोश हेजलुवड व एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 1 गेंद व 2 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 54 रनों की पारी खेली, तो ग्लेन मैक्सेवल 62* रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

