
Axar Patel (Image Credit- Twitter/X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20आई मुकाबला कल, 6 नवंबर को हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रृंखला के सन्दर्भ में यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होगा, दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीतकर श्रृंखला को फिलहाल बराबरी पर रखा है। भारतीय टीम अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराते हुए एक और जीत अर्जित करने का प्रयास करेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमा गलतियों को सुधारते हुए जीत दर्ज करना चाहेगा।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की प्रशंसा की। उनकी 49* रनों की मैच जिताऊ और अविजित पारी के बदौलत भारतीय टीम श्रृंखला में बराबरी कर पायी थी। सुंदर ने मात्र 23 गेंदों में 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे।
एक तरफ सुंदर को छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजा गया, तो वहीं दूसरी ओर उनसे पूर्व अक्षर पटेल नंबर पाँच पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, जिन्होंने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली और जल्दी आउट हो गए। 50 वर्षीय जेसन गिलेस्पी का मानना है कि अक्षर पटेल के लिए विदेशी परिस्थितियों का आंकलन करते हुए नंबर पाँच का स्थान थोड़ा ऊपर हो जाता है, वहीं भारतीय परिस्थितियों में यह उनके लिए एक अनुकूल स्पॉट है।
जेसन गिलेस्पी ने दिया बड़ा बयान
जेसन गिलेस्पी ने ‘फास्ट बॉलिंग कार्टेल’ यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे नहीं पता कि वॉशिंगटन, अक्षर पटेल से नीचे क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 49 रन की एक बेमिसाल और शानदार पारी थी। सुंदर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों से जरा भी नहीं डरे तथा उन पर हावी होने की कोशिश करते दिखाई दिए। भारत का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है, पर मुझे लगा कि अक्षर पटेल एक-दो पायदान ऊपर बल्लेबाज़ी करने आ रहे हैं।*”
गिलेस्पी ने आगे कहा, “अक्षर अच्छे खिलाड़ी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन शायद वह उपमहाद्वीप (सबकॉन्टिनेंट) की परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल हैं।” वहीं, ग्लेन मैक्ग्रा ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने चेन्नई में कोचिंग के दौरान सुंदर के साथ कुछ समय बिताया है। उनका दृष्टिकोण शानदार है। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह खुद पर भरोसा करते हैं।”
अंत में, गिलेस्पी ने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को “एक्साइटमेंट मशीन” बताया। उन्होंने कहा, “अभिषेक बस मैदान पर उतरते हैं और आक्रामक रवैये से खेलते हैं। वह पहली गेंद से ही विपक्षी पर दबाव बनाना चाहते हैं और पिछले कुछ मैचों में उन्हें खेलते देखने की उत्सुकता साफ दिखती है।”
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

