
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन ने फ़ैंस सहित सभी प्रशंसकों से दरख्वास्त की है कि वे भारतीय दल के पहला एकदिवसीय मैच हारने के बाद ज़्यादा परेशान तथा चिंतित न हों। मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय दल को पर्थ में हुए पहले वनडे में सात विकेटों से मात दी। स्वयं कप्तान मार्श ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने।
बारिश के चलते पहला मुक़ाबला मात्र 26 ओवरों (प्रति टीम) तक सीमित रह गया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों से पर्थ की तेज़-तर्रार सतह ने काफ़ी कठिन सवाल पूछे। ऐसी शानदार सतह पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने नियंत्रण भरी गेंदबाज़ी की और भारतीय बल्लेबाज़ों को रन बनाने का मौक़ा ही नहीं दिया।
भारतीय दल अगले मुक़ाबले में श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी। 35 वर्षीय वरुण का कहना है कि भारतीय दल को एडिलेड का स्टेडियम ज़्यादा भाएगा और वे बेहतर क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। शुभमन गिल समेत सभी बल्लेबाज़ों के लिए वहाँ रन बनाना थोड़ा आसान भी रहेगा।
आइए जानें वरुण आरोन ने जियो हॉटस्टार के हवाले से क्या कहा
मैच के बाद अरुण ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि एडिलेड की पिच आज की पिच की तुलना में भारतीयों को कहीं ज़्यादा रास आएगी। उसमें इतनी उछाल नहीं होगी और गेंद की गति भी अधिक समान रहेगी, साथ ही लैटरल मूवमेंट (बल्ले से दूर जाती गेंद) भी कम देखने को मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत के लिए सबसे ज़रूरी बात यह है कि वे बहुत जल्दी घबराहट में न आएं। लम्बे समय बाद यह एशिया के बाहर उनका पहला मुक़ाबला था, इसलिए खिलाड़ियों का परिस्थितियों में ढलना थोड़ा स्वाभाविक है। यदि वे दूसरा मैच भी हारते हैं, तो चिंता हो सकती है, लेकिन फ़िलहाल यह सिर्फ़ एक ख़राब दिन था। किसी को जीतना है, किसी को हारना है, और आज ऑस्ट्रेलिया बस बेहतर टीम थी।”
भारत का अगला मुक़ाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच इस तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के संदर्भ में बहुत ज़रूरी होगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

