
Cheteshwar Pujara. (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल, सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना रखी है।
ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेले पहले टेस्ट मैच को छोड़ दें, तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी की पूरी सीरीज के दौरान खराब हालत में नजर आई। टाॅप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल के अलावा बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
तो वहीं जब भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट मैच को ड्राॅ कराने के लिए सिर्फ 1 सेशन बल्लेबाजी करने थी, तो इस दौरान कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया, और मैच भारतीय टीम को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ना सिर्फ इस मैच के दौरान बल्कि पूरी सीरीज के दौरान भारतीय फैंस को अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की कमी खली। पुजारा ने पिछली बीजीटी सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी थी, लेकिन इस सीरीज के लिए वह टीम इंडिया में शामिल नहीं किए। तो वहीं अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में चाहते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम शामिल नहीं किया।
इसको लेकर अगर एक्सप्रेस स्पोर्ट की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो- गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की टीम में चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे खारिज कर दिया। पर्थ टेस्ट मैच के बाद भी गंभीर पुजारा के बारे में ही बात कर रहे थे।
🚨 GAUTAM GAMBHIR WANTED PUJARA IN TEAM INDIA FOR BGT 🚨
– Gautam Gambhir wanted Cheteshwar Pujara in Team India’s Squad for Border Gavaskar Trophy but the selectors shot it down. Even after Perth Test Match, Gambhir was still talking about Pujara. (Express Sports). pic.twitter.com/NZRqas1UyK
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 1, 2025
सिडनी में खेला जाएगा आखिरी मैच
दूसरी ओर, अब जारी बीजीटी सीरीज का आखिरी और 5वां मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, तो इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

