
Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में 8 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने खिताब की रक्षा करते हुए नजर आएगी।
दूसरी ओर, एशिया कप के लिए कुछ टीमों ने टीम की घोषणा कर दी है, तो कुछ के द्वारा करना बाकी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व विश्लेषक हर्षा भोगले ने आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है।
हर्षा ने अपनी इस टीम में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी है। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं दी है। साथ ही हर्षा ने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को शामिल किया है।
एशिया कप 2025 के लिए हर्षा भोगले की भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 10 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से करेगी। तो वहीं, 14 सितंबर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन नहीं किया है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते एशिया कप के 17वें सीजन के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान दिए जाने की संभावना है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

