
Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल में अगले महीने 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर अपना पक्ष रखा है।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद यह मांग सोशल मीडिया पर और तेजी से उठने लगी कि भारतीय क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच नहीं खेलना चाहिए।
इस बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- मैं ठीक हूं, खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, आतंकवाद रुकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है, लेकिन खेल होना चाहिए। दूसरी ओर, जैसे ही गांगुली ने यह बयान दिया, तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे।
हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होता है या नहीं? लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बड़ा बयान दिया है।
बीसीसीआई सूत्र ने दिया बड़ा बयान
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने कहा – एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर फिर से विचार नहीं किया जाएगा। यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। भारत ओलिंपिक्स, एशियाई खेल और सैफ खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है। यहां तक कि पड़ोसी देश के खिलाड़ी की भागीदारी वाली जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है। ऐसे में फिर भारतीय क्रिकेट टीम क्यों बहुद्देशीय टूर्नामेंट में तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकती।
सूत्र ने आगे कहा- 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर रोक नहीं लगेगी, क्योंकि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है। अगर भारत ऐसे बहुउद्देशीय टूर्नामेंटों में नहीं खेलेगा, तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

