

जारी एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज 10 सितंबर, बुधवार को भारत और यूएई के बीच, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ यूएई ने कमाल की शुरुआत की, लेकिन फिर टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बेहतरीन वापसी की है। जसप्रीत बुमराह द्वारा यूएई के पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज आलीशान शरफू गच्चा खा गए और पलभर में उनकी गिल्लियां बिखर गई।
बुमराह द्वारा इस शानदार याॅर्कर गेंद पर लिए विकेट की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें जसप्रीत बुमराह ने किस तरह लिया ये विकेट
Jasprit Bumrah and knocking stumps over — name a better combo 💥
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup #INDvUAE pic.twitter.com/q3wrec57d2
— Sony LIV (@SonyLIV) September 10, 2025
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने पांच विकेट के नुकसान पर कुल 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हर्षित कौशिक 2* और आसिफ खान 1* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यूएई की ओर से अलीशान शरफू 22, मुहम्मद वसीम 19, मुहम्मद जोहेब 2 और राहुल चोपड़ा 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। टीम इंडिया की ओर से अभी तक कुलदीप यादव को 2 और जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
यूएई – मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

