

28 सितंबर, रविवार को हुए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल मैच के साथ ही टूर्नामेंट समाप्त हुआ। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ, 5 विकेट से जीत हासिल कर कुल 9वीं बार एशिया कप खिताब को अपने नाम किया।
तो वहीं, पूरे एशिया कप के दौरान हर एक टीम के गेंदबाजों व बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुछ गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, तो कुछ गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। खैर, आज इस खबर हम आपको एशिया कप 2025 के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं:
5. हारिस रउफ
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रउफ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। हारिस ने खेले गए पांच मैचों में कुल 18.2 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 18.33 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
4. मुस्तफिजुर रहमान
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चौथे नंबर पर मौजूद हैं। रहमान ने एशिया कप के दौरान कुल 23 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 19 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
3. जुनैद सिद्दकी
हमारी इस लिस्ट में एशिया कप 2025 के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में यूएई के जुनैद सिद्दकी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जुनैद ने खेले गए 3 मैचों में 6.33 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, जुनैद की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई।
2. शाहीन अफरीदी
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के प्रीमियर फास्ट बाॅलर शाहीन अफरीदी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। शाहीन ने खेले गए 7 मैचों के दौरान 16.40 की औसत से कुल 10 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में शाहीन की टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
1. कुलदीप यादव
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने नाम किए। कुलदीप ने खेले गए 7 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 9.29 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप के इस प्रदर्शन ने भारत इस बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

