

एशिया कप 2025 की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। खासतौर पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने हीरो की तरह स्वागत किया।
भारत ने 28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का अपना नौवां खिताब जीता। इस जीत में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और हार्दिक पांड्या का योगदान अहम रहा। हालांकि, हार्दिक चोट (लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी) के कारण फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम के लिए मूल्यवान रहा।
टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
इस पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा। टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया, जिससे यह साफ झलकता है कि उनका स्तर बाकी टीमों से कहीं आगे था। केवल श्रीलंका ही सुपर-फोर चरण के आखिरी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर दे पाया, जहाँ मैच सुपर ओवर तक गया। लेकिन वहाँ भी भारतीय टीम ने धैर्य और अनुभव दिखाकर जीत दर्ज की।
#WATCH | Mumbai | Indian skipper Suryakumar Yadav receives a grand welcome as he reaches home
(Source: Shiv Sena Leader Rahul Shewale Office) pic.twitter.com/QCJVtrl45x
— ANI (@ANI) September 29, 2025
Swag-filled Hardik Pandya returns to Mumbai.🇮🇳🔥 pic.twitter.com/QYdH66QcEk
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
अगली चुनौती
एशिया कप की जीत के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट अहमदाबाद में और दूसरा दिल्ली में होगा। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा दौरा ऑस्ट्रेलिया में होगा, जहाँ तीन वनडे और पाँच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी करते नजर आएंगे।
मुंबई एयरपोर्ट पर सूर्या और हार्दिक का जोश और फैंस का उत्साह साफ दिखा रहा था कि देश टीम इंडिया की इस जीत पर कितना गर्व महसूस कर रहा है। यह खिताब न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के आत्मविश्वास और ताकत की भी झलक है।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

