

एशिया कप के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
तो वहीं, इससे पहले दो बार (2016, 2022) एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट खेला गया है। इस दौरान बहुत से खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़े। दूसरी ओर, आज इस खबर के बारे में ऐसे टाॅप-3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। तो आइए इन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. दिनेश चंडीमाल
एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंडीमाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि चंडीमाल ने एशिया कप 2016 के दौरान खेली गई चार पारियों में 37.25 की औसत व 109.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 149 रन बनाए थे। इस दौरान दिनेश के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले थे।
2. मोहम्मद रिजवान
एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। रिजवान एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे, और टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी। रिजवान ने उस सीजन में खेले गए 6 पारियों में 56.20 की औसत व 117.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 281 रन बनाए थे। रिजवान ने इस दौरान तीन अर्धशतक बनाए थे।
1. विराट कोहली
एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने कुल चार अर्धशतक एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में लगाए हैं।
कोहली ने 2016 व 2022 एशिया कप में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 58.80 की औसत व 132 के स्ट्राइक रेट से कुल 429 रन बनाए हैं। हालांकि, अब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस वजह से वह आगामी एशिया कप में एक्शन में नजर नहीं आएंगे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

