

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में, जो इस समय इंजरी का सामना कर रही, उसमें दो खिलाड़ी डेब्यू करने में सफल रहे हैं। पहले मैच के लिए जेक वेदरल्ड और ब्रेंडन डॉगेट डेब्यू करने में सफल रहे हैं। यह साल 2011 के बाद पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया टीम में दो खिलाड़ी ने एक साथ डेब्यू किया है।
दूसरी ओर, पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने पुष्टि की है कि यह जोड़ी इस महत्वपूर्ण पहले टेस्ट मैच में पदार्पण करेगी। डेविड वाॅर्नर के जनवरी 2024 में लाल गेंद वाले क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से वेदराल्ड उस्मान ख्वाजा के छठे सलामी जोड़ीदार बनने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा इस टीम में शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, जिन्हें पिछले कुछ टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ और पांचवें नंबर पर ट्रैविस हेड खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा कैमरन ग्रीन के रूप में टीम में एक ऑलराउंडर मौजूद हैं। तो वहीं, विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, स्काॅट बोलेंड और ब्रेंडन डॉगेट के हाथ में होगी। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर टीम में नाथन लियोन को शामिल किया गया है।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड।
IND vs SA: यशस्वी-कोहली के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे में दर्ज की 9 विकेट से जीत
38 साल की उम्र में 18 साल के खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए नजर रोहित शर्मा, वायरल हुई वीडियो
IND v SA: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल
IND vs SA 2025: तीसरे वनडे में रोहित ने किया कमाल, ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

