
England Team Team (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड ने आगामी एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तो वहीं, इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड मैनेजमेंट ने टीम में एक अहम बदलाव किया है।
स्टोक्स एंड कंपनी ने गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को शामिल किया है। साथ ही विल जैक्स ने अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखी है। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच की इंग्लैंड टीम में टंग एकमात्र बदलाव हैं। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में गस एटकिंसन प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन उनकी जगह तीसरे मुकाबले में जोश टंग को शामिल किया गया है।
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग
सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेड ओवल टेस्ट इंग्लैंड के लिए अहम
बता दें कि अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जारी एशेज सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है। तो उन्हें 17 दिसंबर, बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में हर हाल में जी दर्ज करनी होगी। इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन और पर्थ में खेले गए पहले दो मुकाबलों में 8-8 विकेट से जीत दर्ज की, और सीरीज में 2-0 से अहम बढ़त बना ली है।
अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही, तो वह ना सिर्फ इस टेस्ट सीरीज की जीतने में सफल रहेगी, बल्कि इंग्लैंड द्वारा साल 2010-11 के बाद ऑस्ट्रेलिया में बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस की वापसी हुई है, जिससे टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

