
ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
1) ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट
शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर जियोहाॅटस्टार के साथ चर्चा करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- आज, उन्होंने दिखाया कि वे कितने पूर्ण बल्लेबाज हैं। इसने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिला दी, लगभग उस प्रतिभा की कार्बन कॉपी। मुझे नहीं लगता कि वे इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे। निश्चित रूप से, वे हेडिंग्ली में जीतना चाहते थे, लेकिन अब उम्मीद है कि वे कल यहां शानदार जीत दर्ज करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
2) ENG vs IND: एजबस्टन में भारतीय टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 336 रनों से अपने नाम कर लिया है। यह बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर टीम इंडिया की पहली जीत है। इससे पहले यहां पर भारतीय टीम ने कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें से भारत को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 1 मैच ड्राॅ रहा था। लेकिन इस बार टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) MS Dhoni के जन्मदिन से पहले ये वायरल कटआउट वीडियो आपने देखी क्या?
पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। तो वहीं, धोनी के इस बर्थडे से पहले सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि धोनी के बर्थडे से पहले उनकी एक कटआउट वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धोनी का करीब 20 फीट से ज्यादा एक कटआउट नजर आ रहा है, जिसके चेहरे पर एक लाल कलर का कपड़ा लगा है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) IPL 2026: शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को दी नसीहत, कहा- दूसरा IPL साल हो सकता है चुनौतीपूर्ण
वैभव सूर्यवंशी इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक लगाने का इतिहास बनाया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने महज 14 साल की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सनसनी फैला दी थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड रुपए में खरीदा था। इस प्रकार वह इस लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए, साथ ही उन्होंने अपना 14 वां जन्मदिन भी आईपीएल के दौरान ही मनाया। (पढ़ें पूरी खबर)
5) ENG W vs IND W 2025: T20I सीरीज से बाहर हुईं Nat Sciver-Brunt, ODI में लौटने की उम्मीद
इंग्लैंड में आयोजित इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम की कप्तान नट सीवर-ब्रंट इंजरी के कारण बाकी के 2 मैचों से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कप्तान की इंजरी की पुष्टि करते हुए बताया कि, नट सीवर-ब्रंट को सीरीज के दौरान ही ग्रोइन इंजरी (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) हो गई है। इस वजह से वह बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हालांकि, बोर्ड ने उनके आगामी वनडे सीरीज तक पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की उम्मीद जताई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
6) बेन स्टोक्स ने किस पर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, बताए हार के 2 मुख्य कारण
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार का ठीकरा अपने गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पर फोड़ा है। उन्होंने हार के 2 मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पहला जब पहली पारी में इंग्लैंड ने 211 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे तब उनके गेंदबाज भारतीय पारी को नहीं समेट पाए और टीम इंडिया ने बोर्ड पर 587 रन लगा दिए जिससे उनपर दबाव पड़ा। वहीं भारत के इस विशाल स्कोर के सामने मात्र 84 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जिससे वह बैकफुट पर आ गए थे। हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप और दोनों बल्लेबाजों के शतकों के दम पर टीम 407 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। (पढ़ें पूरी खबर)
7) WTC पॉइंट्स टेबल में भारत ने खोला जीत का खाता, टॉप-2 में नहीं बना सके जगह; AUS ने छीना नंबर-1 का ताज
WTC 2027 Updated Points Table- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद 5 मैच की टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ 1-1 की बराबरी की, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में जीत का खाता भी खोला है। दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर बर्मिंघम में 58 साल में पहला टेस्ट जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के बाद चौथे पायदान पर है। लीड्स टेस्ट हारने की वजह से भारत के खाते में 50 प्रतिशत अंक ही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक बार फिर हरा पॉइंट्स टेबल में बाजी मार ली है। कंगारुओं ने श्रीलंका से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) 1971 में इंग्लैंड में मिली थी पहली जीत, जानिए अब तक भारत ने कितने मैचों में मारी बाजी
भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत को इंग्लैंड में पहली जीत 1971 में मिली थी। अजित वाडेकर के नेतृत्व में तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से भारत ने अब तक कुल 10 मैच जीते हैं। इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली ने जीते हैं। कोहली ने तीन बार टेस्ट मैच जीता है, वहीं महान कपिल देव दो बार टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। एजबेस्टन में 336 रनों से जीत हासिल करते ही शुभमन गिल ने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। (पढ़ें पूरी खबर)
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

