
morning news headlines (image via X)
1. ZIM vs NZ: टॉम लैथम दूसरे जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, सैंटनर कप्तान बने रहेंगे
न्यूजीलैंड के नियमित टेस्ट कप्तान टॉम लैथम बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि यह बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज कंधे की चोट से उबर नहीं पाया है। लैथम, जो पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए थे, रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे, लेकिन दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इस झटके की पुष्टि करते हुए इसे “बेहद निराशाजनक” बताया। (पढ़ें पूरी खबर)
2. WI vs PAK: रोमारियो शेफर्ड की वापसी, अल्जारी जोसेफ को पाकिस्तान वनडे के लिए आराम
रोमारियो शेफर्ड, जो इस साल की शुरुआत में आईपीएल प्लेऑफ के कारण इंग्लैंड दौरे से चूक गए थे, उनको पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में वापस बुलाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में खेलने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर के आलोचकों को दिया कड़ा संदेश
सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय मुख्य कोच के आलोचकों से पूछा, “हम बहुत ज्यादा हीरो-वरशिप करते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि जब भी भारत थोड़ा भी खराब खेलता है, तो हर कोई गौतम गंभीर पर चढ़कर उन्हें दोष देने लगता है। क्या आज आप खड़े होकर उनका अभिवादन करेंगे?” (पढ़ें पूरी खबर)
4. हंड्रेड मेन्स 2025: राशिद खान 650 टी20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान द हंड्रेड 2025 के पहले मुकाबले में टी20 क्रिकेट में 650 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। राशिद ने यह उपलब्धि मंगलवार, 5 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच हुए एकतरफा मुकाबले में हासिल की। (पढ़ें पूरी खबर)
5. AUS vs SA 2025: ‘टी20I टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं’ – रयान रिकेल्टन
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार रिकेल्टन ने कहा, “मैं अभी भी टी20 टीम में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिछले दो सालों में मैंने जो कुछ भी किया है, उसमें कोई बदलाव की उम्मीद की जाएगी। यह मेरे लिए एक मौका है कि मैं विश्व कप और उसके बाद भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की जगह हासिल कर सकूं। टीम जिस तरह से बनी है, वह इस बात पर भी फिट बैठती है कि वे मुझे कैसे खेलना चाहते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)
6. अब भारतीय टीम में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए गौतम गंभीर जिम्मेदार होंगे – दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने क्रिकबज से कहा, “अभी तक तो मुझे लगता है कि अब वह अपनी राह पर चल रहे हैं। अब भारतीय टीम में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए वह जिम्मेदार होंगे। अगर वह अच्छा करते हैं, तो उन्हें श्रेय दिया जाएगा। अगर वह अच्छा नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें हाथ उठाकर कहना चाहिए, ‘नहीं, मुझे लगता है कि हमने यहां गलती की है।’ फिलहाल, मुझे लगता है कि उन्हें खिलाड़ियों की मेहनत और पिछले डेढ़ महीने में बैकरूम स्टाफ के काम पर गर्व होना चाहिए।” (पढ़ें पूरी खबर)
7. ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए बेन स्टोक्स और वियान मुल्डर से मुकाबला करेंगे शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। गिल का नामांकन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन और कप्तान के तौर पर श्रृंखला ड्रॉ कराने के बाद हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में चोट के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया
वोक्स ने द गार्जियन से कहा, “मैं अब भी बहुत निराश हूं, सचमुच बहुत टूटा हुआ हूं कि हम वो मैच नहीं जीत पाए। लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैदान पर नहीं उतरूंगा, चाहे जीत के लिए अभी 100 रन ही क्यों न हों। तालियां बजना अच्छा लगा और कुछ भारतीय खिलाड़ी अपना सम्मान दिखाने आए। लेकिन कोई भी दूसरा खिलाड़ी भी ऐसा ही करता। आप नौ विकेट गिरने के बाद मैच रद्द नहीं कर सकते थे।” (पढ़ें पूरी खबर)
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

