
AB de Villiers (Photo Source: Getty Images)
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट में फिर से वापसी करने की बात कही थी, जिसके बाद फैंस उनको मैदान में देखने के लिए उत्साहित हो गए थे। इस बीच, डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में भाग लेने की घोषणा कर दी है, जो 18 जुलाई 2025 से शुरू होगा।
इस लीग में रिटायर्ड और नॉन-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। पहले सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया था। यह टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।
जुलाई में WCL के लिए तैयार हो जाऊंगा- AB de Villiers
क्रिकेट में फिर से वापसी को लेकर बात करते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बताया,
“चार साल पहले, मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था क्योंकि मुझमें खेलने की इच्छा नहीं थी। खैर, समय बीत चुका है और मेरे छोटा बेटा भी खेलने लग गया है। हम गार्डन में ज्यादा से ज्यादा खेलते हैं और, ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की लौ फिर से जल गई हो। इसलिए, मैं जिम और नेट्स पर वापस जा रहा हूं और जुलाई में WCL के लिए तैयार हो जाऊंगा।”
अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर डिविलियर्स की वापसी ने फैंस को उत्साह से भर दिया है। पहले सीजन में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, डेल स्टेन और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज खेलते हुए नजर आए थे। डिविलियर्स की कप्तानी में टीम आगामी सीजन में शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के CEO हर्षित तोमर ने कहा,
“यही कारण है कि हमने WCL की शुरुआत की – उन दिग्गजों को वापस लाने के लिए जिन्हें हम बहुत याद करते हैं। एबी डिविलियर्स के फैन के रूप में, मैं उन्हें मैदान पर वापस देखने के लिए रोमांचित हूं। मुझे यकीन है कि इंग्लैंड और उसके बाहर के क्रिकेट प्रेमी उनकी वापसी से खुश होंगे।”
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

