Skip to main content

ताजा खबर

31 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद

भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ रोचक खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगिरी में चुना है। इसको लेकर टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो भी शेयर की है।

जब 35 वर्षीय भारतीय स्पिनर से आईसीसी टूर्नामेंट में बेस्ट गेंदबाज व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ना पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के याॅर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। बता दें कि बुमराह यह अवाॅर्ड, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी अपने नाम कर चुके हैं।

2. WPL 2026: अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है मुंबई इंडियंस, यहां जानें कैसे?

मुंबई इंडियंस के एलिमिनेटर में पहुंचने का रास्ता साफ है। अगर यूपी वॉरियर्ज़, दिल्ली कैपिटल्स को उनके आखिरी मैच में हरा देती है, और जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं होता, तो तीनों टीमों – मुंबई, दिल्ली और यूपी के 6-6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर नेट रन रेट के चलते मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स अपना मैच जीत लेती है, तो वह सीधे एलिमिनेटर में पहुंच जाएगी और मुंबई इंडियंस व यूपी वॉरियर्ज़ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। वहीं यूपी वॉरियर्ज़ के लिए क्वालिफिकेशन लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।

3. IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम में 5वें टी20 मैच से पहले शशि थरूर ने पत्रकारों के साथ एक बातचीत में कहा- मैं संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं। तिरुवनंतपुरम में हम सभी बड़े प्रशंसक, और विशेष रूप से संजू के प्रशंसक, इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक अच्छी सीरीज रही है और पिछली बार न्यूजीलैंड ने चौथा मैच जीता था। यह हमारे लिए पासा पलटने या इस नई ऊर्जा से भरी न्यूजीलैंड टीम के सामने अपनी क्षमता दिखाने का मौका है।

4. T20 World Cup 2026: ये 5 ऑलराउंडर अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख

टी20 क्रिकेट को अक्सर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां बड़े स्कोर और लंबे छक्के सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन इस फॉर्मेट में असली संतुलन ऑलराउंडर ही लाते हैं। जो खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकें, वही टीम को मुश्किल हालात से निकालता है।

7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसे ही ऑलराउंडर बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। 1.कूपर कॉनॉली (ऑस्ट्रेलिया), 2. हार्दिक पांड्या (भारत), 3. सैम करन (इंग्लैंड), 4. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), 5. शादाब खान (पाकिस्तान)

5. T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बैक इंजरी के कारण अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेन ड्वार्शियस को शामिल किया है। इसके अलावा मैथ्यू शाॅर्ट की जगह मैट रेनशॉ टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

6. IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज?

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक चार मेंस टी20आई मैच हुए हैं, जिसमें भारत सिर्फ एक बार हारा है। यह दिखाता है कि भारतीय टीम का यहां कितना मजबूत रिकॉर्ड है। यह मैदान एक बैलेंस्ड पिच देता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। इस मैदान पर जीतने के चांस बढ़ाने का एकमात्र तरीका पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना है, आदर्श रूप से 220 से ज्यादा। शनिवार को यहां एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

7. T20 World Cup 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव के पास आखिरी मौका, नाम कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा यह मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी खास है और वह एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि 33 बनाते हुए सूर्यकुमार यादव ये रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक 11 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव उस क्लब में शामिल होकर खिलाड़ी नंबर 12 बन सकते हैं। सूर्यकुमार के फिलहाल 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 97 पारियों में 2967 रन दर्ज हैं।

8. पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार, किट लॉन्च प्रोग्राम किया रद्द

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं, इसका फैसला 2 फरवरी को आ सकता है, लेकिन उससे पहले एक और खबर सामने आई है। बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी टी-20 वर्ल्ड टीम की किट लॉन्च का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है जिससे असमंजस की स्थिति बन गई है और उनकी भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

আরো ताजा खबर

ICC T20 World Cup 2026: 3 टीमें जो खिताब जीतने की हैं प्रबल दावेदार 

T20 World Cup 2026 (Image Credit- Twitter X) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस बार 20 देशों...

टी20 वर्ल्ड कप का सफर, 2007 से 2026 तक रोमांच, रिकॉर्ड और यादगार लम्हे

T20 World Cup (Image credit Twitter – X) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को शुरू हुए अब लगभग दो दशक हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट को एक नई...

T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X) भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल...

IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर

Sanju Samson and Shashi Tharoor (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल...