Skip to main content

ताजा खबर

30 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

30 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

>Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान में पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 29 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्डेडियम में खेला गया। बता दें कि फाइनल में शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

2. IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच आज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज 30 नवंबर, रविवार से हो रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

3. बडी खबर! BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का किया आग्रह

बीसीसीआई का उद्देश्य रोहित और कोहली को गुणवत्तापूर्ण घरेलू विरोधियों के खिलाफ मूल्यवान मैच अभ्यास प्रदान करना है। इससे वे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के उच्च दबाव वाले माहौल के बाहर अपनी फिटनेस का आकलन कर पाएंगे और अपनी फॉर्म को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ यह समय उन्हें आवश्यक तकनीकी सुधार करने का अवसर भी प्रदान करता है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IND vs SA: पहले वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका, कोच गंभीर से हुई लंबी बातचीत

भारत के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ लगभग दो साल बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी कर चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार वे रांची में होने वाले पहले वनडे में प्लेइंग XI का हिस्सा भी बन सकते हैं। टीम इंडिया के शुक्रवार के अभ्यास सत्र में रुतुराज को काफी देर तक नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया और इसी दौरान उनकी हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी और गंभीर बातचीत भी कैमरे में कैद हुई। इसके बाद फैंस की बीच अटकलें तेज हो गईं कि वह पहले वनडे मैच में खेल सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5. मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा ‘धोनी और कोहली ने परिभाषित की टेस्ट कप्तानी की विरासत’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर डाली गई एक वीडियो में एमएस धोनी और विराट कोहली की अनूठी कप्तानी शैलियों के बारे में विस्तार से बताया, जिसके कारण वे लंबे समय तक टेस्ट टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर पाए। एक तरफ धोनी, भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँचाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। वहीं, दूसरी ओर कोहली ने इस स्थिति को और आगे बढ़ाया और लगातार चार वर्षों तक शीर्ष स्थान पर बनाए रखा। (पढ़ें पूरी खबर)

6. मंदीप सिंह ने बताई अभिषेक शर्मा के टी20 में उभरने की कहानी, दिलचस्प बातें आई सामने

मंदीप ने क्रिकट्रैकर को बताया “बहुत सारे यंगस्टर्स आए हैं। जैसे, टी20 में अभिषेक शर्मा या व्हाइट बॉल क्रिकेट में जायसवाल। मेरा मतलब है, सच कहूं तो, वे सभी बहुत अच्छे हैं। वैभव सूर्यवंशी आए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। फिर, मैं अभिषेक शर्मा की कंसिस्टेंसी देखकर बहुत खुश हूं। क्योंकि वह शुरू से ही टैलेंटेड थे। लेकिन, वह लगातार रन बनाएंगे, और वह इतनी तेजी से रन बनाएंगे। वह इंडियन क्रिकेट में बहुत अच्छे हैं। वह लगातार रन बनाएंगे। तिलक वर्मा, मुझे लगता है, उनका ओवरऑल गेन बहुत इंप्रेसिव है” (पढ़ें पूरी खबर)

7. IND vs SA 2025: एमएस धोनी देखेंगे रांची ODI में, स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने की पुष्टि

मैच में धोनी की उपस्थिति की संभावना के बारे में बात करते हुए, राहुल ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में गहरा सम्मान और उत्साह व्यक्त किया। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, “जाहिर है, हम सभी उनके नेतृत्व में खेले हैं। हम सभी उनके प्रशंसक रहे हैं और हमने उनके साथ भी खेला है। इसलिए वह एक दोस्त हैं।” उन्होंने आगे कहा कि धोनी जैसे “बड़े और इतने सफल” भारतीय क्रिकेटर को जानना “वास्तव में खुशी की भावना” देता है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. बाबर आजम ने बदल दिया पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्डेडियम में खेला गया। तो वहीं, इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम व अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह अब पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि उनके ही साथी बल्लेबाज फखर जमान के नाम दर्ज थी, जिन्होंने 2017 से खबर लिखे जाने तक 114 मैच खेलते हुए 114 पारियों में 57 कैच पकड़े हैं। मगर पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 3 कैच पकड़ते हुए बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...