
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 27 जून को गयाना में खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी।
बता दें, पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान तीन रिकॉर्ड टूट सकते हैं और आज हम आपको उसी के बारे में बताते हैं।
1- इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ना चाहेंगे हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। अनुभवी ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट झटके हैं। अगर आगामी मैच में हार्दिक पांड्या तीन विकेट और ले लेते हैं तो वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में फिलहाल शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ऊपर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 में 16 विकेट अपने नाम किए है।
2- टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनने से आदिल राशिद सिर्फ एक विकेट दूर है
Adil Rashid (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके हैं। उन्होंने अभी तक 30 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ इस लिस्ट में आदिल राशिद भी पहले स्थान पर है जिनके नाम भी 30 विकेट है।
आगामी मैच में अगर भारत के खिलाफ आदिल राशिद एक विकेट और ले लेते हैं तो उनके 31 विकेट हो जाएंगे और बेहतरीन स्पिनर स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम कर लेंगे। इस सीजन में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अभी तक 9 विकेट हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ आदिल राशिद इस रिकॉर्ड को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।
3- रोहित शर्मा विराट कोहली के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। विराट कोहली ने अभी तक छह पारी में सिर्फ 37 रन बनाए हैं। हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में विराट कोहली का रिकॉर्ड हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1207 रन बनाए हैं।
हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली से सिर्फ 53 रन दूर है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। यही नहीं रोहित शर्मा महेला जयवर्धने के सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के रिकॉर्ड से सिर्फ पांच बाउंड्री दूर है। महेला जयवर्धने ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 111 बाउंड्री जड़ी है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

