Skip to main content

ताजा खबर

3 बड़ी बातें जिनका IPL 2024 के दौरान Shubman Gill को ध्यान रखना होगा

3 बड़ी बातें जिनका IPL 2024 के दौरान Shubman Gill को ध्यान रखना होगा

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइंटस से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया है। तो वहीं हार्दिक के टीम से जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने 24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी है।

दूसरी ओर, आईपीएल में गिल ने गुजरात के लिए खेले गए दो सीजन में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उन्हें अपनी कप्तानी को भी साबित करना होगा। गौरतलब है कि पिछले सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 890 रन बनाए थे। तो आईपीएल के 17वें सीजन के दौरान गिल के सामने कुछ सवाल आने वाले हैं जिनका उन्हें जबाव ढूंढ़ना होगा।

1. हार्दिक के जाने के बाद टीम के मोराल को गिल को हाई रखना होगा

गुजरात टाइटंस माने या ना माने लेकिन हार्दिक पांड्या के एक कप्तान के रूप में टीम से जाने के बाद उन्हें काफी बड़ा झटका लगा है। साल 2022 में टीम के बनने के बाद हार्दिक की लीडरशिप में ही गुजरात टाइटंस की कमाल की टीम बनी है, जिसमें खिलाड़ियों से हार्दिक बेस्ट निकलवा पाने में सफल रहे थे।

दूसरी ओर, हार्दिक के जाने के बाद युवा शुभमन गिल के कंधों पर टीम के मोराल को हाई रखने के साथ खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन भी करवाना होगा। साथ ही बता दें कि हार्दिक ने हेड कोच आशीष नेहरा के साथ टीम संयोजन को लेकर भी कमाल का काम किया था। अब देखने लायक बात होगी कि क्या हार्दिक जैसी ही भूमिका गिल निभा पाएंगे?

2. हार्दिक पांड्या का मिडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना

शुमभन गिल को आईपीएल 2024 के दौरान जो सबसे बड़ा काम करना है वो है हार्दिक पांड्या का मिडिल ऑर्डर में एक साॅलिड रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना। क्योंकि पिछले सीजन हार्दिक ने नंबर 3 और 4 पर टीम के लिए बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था। 16 मैचों में हार्दिक ने 346 रन बनाए थे।

हालांकि, टीम में विजय शंकर और साई सुदर्शन के रूप में हार्ड हिटर मौजूद हैं, लेकिन देखना होगा कि गिल की सोच और मैनेजमेंट किसे हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करती है?

3. बल्लेबाजों को अधिक स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए प्रेरित करना

पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें शुभमन गिल की फियरलेस बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने मिली-जुली भूमिका निभाई थी। तो वहीं जिस तरह से गिल ने पिछले सीजन फियरलेस ब्रांड का क्रिकेट खेलते हुए 17 मैचों में 890 रन बनाए थे।

कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्हें ना सिर्फ करना होगा, बल्कि ऐसा करने के लिए उन्हें अपने खिलाड़ियों को भी प्रेरित करना होगा। दूसरी ओर, गिल ने जिस तरह से पिछले सीजन क्रिकेट खेला था, क्या वह आईपीएल के आगामी सीजन में और बल्लेबाजों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर पाएंगे? यह कुछ ऐसे सवाल है जिनका जबाव आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के साथ गिल के सामने आने वाले हैं।

আরো ताजा खबर

बीच IPL रियान पराग ने दिया RR टीम को धोखा, सोशल मीडिया पर किया RCB को सपोर्ट

Riyan Parag And Virat (Image Credit- Instagram)IPL 2024 में रियान पराग और उनकी टीम यानी की राजस्थान रॉयल्स गजब की लय में हैं, जिसे देख फैन्स में खुशी की लहर...

BCCI को सीनियर मैन्स टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश, द्रविड़ फिर से कर सकते हैं आवेदन

Rahul Dravid and Jay Shah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट टीम की लीडरशिप में एक बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। बता...

KKR vs MI Weather & Pitch Report: कोलकाता में 11 मई को होगी बारिश? बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

Covers are off the pitch at the Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)KKR vs MI Weather & Pitch Report, Match 60- 11 May: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई...

IPL 2024: KKR vs MI: जाने मैच 60 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)जारी IPL 2024 के मैच नंबर 60 में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पांच बार की...