

1. SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले पृथ्वी शाॅ ने ठोका तूफानी अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले तूफानी अर्धशतक लगाकर फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। शाॅ ने यह हाफ सेंचुरी जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जड़ी। पृथ्वी ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 66 रनों की कमाल की अर्धशतक पारी खेली। तो वहीं, उन्होंने अपना अर्धशतक महज 23 गेंदों में पूरा किया।
2. पूर्व CSK क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत ने अभिनेत्री संयुक्ता षणमुगनाथन से की शादी
पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत और अभिनेत्री-मॉडल संयुक्ता षणमुगनाथन ने गुरुवार, 27 नवंबर, 2025 को चेन्नई में एक पारंपरिक समारोह में आधिकारिक तौर पर शादी कर ली है। सादगी और भव्यता से चिह्नित यह विवाह एक निजी हिन्दू रीति-रिवाज के तहत संपन्न हुआ, जिसमें केवल करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भाग लिया। यह दिन दोनों के जीवन में एक सुखद नई शुरुआत का प्रतीक बना।
3. IND vs SA 2025: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? यशस्वी जायसवाल या रुतुराज गायकवाड़, यहां जाने
यशस्वी बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और अभी तक सिर्फ एक वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में साबित किया है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 33 मैचों में 1526 रन बनाए हैं, वह भी शानदार 52.62 की औसत से। तेज शुरुआत देने की क्षमता और बड़े शॉट खेलने का आत्मविश्वास उनकी ताकत है। रोहित-जायसवाल की लेफ्ट-राइट जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बन सकती है। दोनों तेज बल्लेबाजी कर टीम को पावरप्ले में मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं।
4. IND vs SA: रोहित-जायसवाल सलामी बल्लेबाज, तो तिलक नंबर 4 पर, कुछ ऐसी हो सकती है पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
5. U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, धोनी के चेले को मिली कप्तानी
जूनियर क्रिकेट कमेटी ने आगामी एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर 15 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। आठ मजबूत टीमों वाला यह महत्वपूर्ण महाद्वीपीय टूर्नामेंट 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दुबई में आयोजित होने वाला है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र तथा चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे, जो इन उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में चयनकर्ताओं के भरोसे को दर्शाता है।
एसीसी मैन्स U19 एशिया कप 2025 के लिए: आयुष मातरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिन पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जोर्ज
6. WPL 2026 Auction: मेगा ऑक्शन में क्यों नहीं बिकीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली? कोच नायर का बड़ा खुलासा
WPL 2026 का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अभिषेक नायर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा-“एलिसा हीली का न बिकना कई कारणों से आश्चर्यजनक था। जब आपको प्लेइंग XI में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों की अनुमति होती है, तो आपके विकल्प सीमित होते हैं, और कई टीमें अपने सेट-अप में ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देती हैं। उनके जैसे कद के खिलाड़ी के लिए यह एक कठिन स्थिति है।”
7. WPL 2026: 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होगा टूर्नामेंट, 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा फाइनल
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगामी सीजन अगले साल 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट कुल दो शहर, नवी मुबंई और वडोदरा में आयोजित होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत नवी मुंबई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी, तो वहीं पांच फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में चौथे WPL सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा।
8. रांची में एमएस धोनी के यहां स्पेशल डिनर करने पहुंचे विराट कोहली
27 नवंबर, गुरूवार रात को पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभी बल्लेबाज विराट कोहली, एमएस धोनी के रांची स्थित आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोहली के साथ पुलिस का एक काफिला भी मौजूद था, जो स्टार क्रिकेटर को धोनी के आवास तक गाइड करता हुआ नजर आया। दूसरी ओर, कोहली के साथ स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी नजर आए।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

