Skip to main content

ताजा खबर

28 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1. ENG vs IND: दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथियों के साथ शुभमन गिल का मजेदार पोस्ट हुआ वायरल

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ एक मजेदार पोस्ट किया है। इससे पहले शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के कट-आउट पोस्टर में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर ब्रिटिश पीरियड क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के किरदारों का है। इसमें तीनों क्रिकेटरों के चेहरे ही नजर आ रहे हैं। जिनमें सभी अलग-अलग और मजेदार भावों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

2. ‘उनका नंबर अभी नहीं आएगा’, पूर्व क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने पर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के टीम में नहीं चुना जाना सही था। उन्होंने ये भी कहा कि मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को तुरंत भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। मेहमान टीम भले ही पहला टेस्ट हार गई, लेकिन बल्लेबाजों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन, जबकि दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे।

3. ‘मैं आपको बॉलीवुड हीरो बनाना चाहता हूं’, शिखर धवन ने एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में पहली बातचीत का किया खुलासा

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा, द वन: क्रिकेट, माई लाइफ एंड मोर लॉन्च की है। इसमें उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत के अनकही किस्से का खुलासा किया। यह बातचीत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू सीरीज के दौरान हुई थी, जब उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया और एमएस धोनी से मिले। धवन ने अपनी आत्मकथा में लिखा, मैं उन्हें बॉलीवुड फिल्म में लेना चाहता था, वह लंबे बालों और सहज मुस्कान के साथ किसी फिल्म स्टार की तरह दिखते थे। हम मेरे मोटिवेशन के बारे में बात कर रहे थे, तभी मैंने अचानक कहा, ‘मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं और मैं आपको बॉलीवुड हीरो बनाना चाहता हूं!’ उन्होंने अपना सिर पीछे किया और हंस पड़े।

4. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार के बाद, बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। हाल में ही दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्राॅ होने के बाद, बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के हाथों पारी व 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद, टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। शान्तो के इस फैसले से सभी बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं, लेकिन उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खुद को इस भूमिका से अलग कर लिया है।

5. पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर पर दबाव बढ़ रहा है: आकाश चोपड़ा

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर दबाव बढ़ रहा है, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया अधिकतम टेस्ट मैचों में हारी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल शेयर किए गए वीडियो में कहा, हर किसी से सवाल पूछे जाएंगे। यह भारतीय क्रिकेट का सिद्धांत है। अगर चीजें अच्छी होती हैं, तो सभी को श्रेय दिया जाता है, लेकिन जब चीजें गलत होती हैं, तो आलोचना बिल्कुल स्वाभाविक है। मैं गिल के साथ अभी भी अधिक धैर्य रखूंगा, क्योंकि वह अभी-अभी कप्तान बने हैं। इसलिए उन्हें चीजों को समझने में समय लगेगा।

6. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय का बड़ा बयान, कहा- राहुल, गिल भारतीय टीम में अपनी भूमिका को लेकर..

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर देवांग गांधी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- राहुल और गिल दोनों ही अपनी बल्लेबाजी के आंकड़ों को लेकर आश्वस्त हैं। जब हम चयनकर्ता थे, तब राहुल द्रविड़ ने गिल को ‘ए’ दौरों पर मध्यक्रम में खिलाया था और उन्होंने मध्यक्रम में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी पारियों में से एक खेली थी। वे शायद अब अपनी जगह को लेकर अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं। अब वे बल्लेबाजी क्रम में अग्रणी होने का आनंद ले रहे होंगे।

7. बेंगलुरू क्रिकेट फैंस को जल्द ही मिलेगी नई सौगात, कर्नाटक सरकार 60 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम का करेगी निर्माण

कर्नाटक व बेंगलुरू क्रिकेट फैंस को बहुत ही जल्द एक नई सौगात मिलने वाली है। बता दें कि कर्नाटक सरकार में उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल में ही घोषणा की है कि सरकार 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण बहुत ही जल्द करने वाली है। स्टेडियम को लेकर हाल में ही पत्रकारों के साथ एक बातचीत में डीके शिवकुमार ने कहा- हमने बेंगलुरू में नए स्टेडियम के लिए जमीन तय कर ली है। प्रस्तावित क्षमता 60,000 सीटों की है। जल्द ही ज्यादा जानकारी साझा की जाएगी।

8. इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका: रिपोर्ट्स

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के व्हाइट बाॅल क्रिकेट के भरोसेमंद गेंदबाज अर्शदीप सिंह बहुत ही जल्द टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को, इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। 27 जून को दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रैक्टिश सेशन में अर्शदीप सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने माॅर्कल की देखरेख में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। साथ ही बुमराह अभी तक किसी सेशन में प्रैक्टिस करते हुए नजर नहीं आए हैं। इससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अर्शदीप को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ‘बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत’- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा

Sanjay Manjrekar and Ben Stokes (image via X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए भारतीय बल्लेबाजों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर द्वारा हाथ मिलाने से...

ENG vs IND: ‘पीढ़ियां इस बारे में बात करेंगी’: गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए बांधे तारीफों के पुल

Gautam Gambhir and Rishabh Pant (image via X)भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत ने वह नींव रखी है जिस पर मौजूदा भारतीय टीम का करैक्टर...

ENG vs IND: बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाकर करना चाहा ‘ड्रा’, जडेजा-सुंदर ने ठुकराया, देखें वीडियो

IND vs ENG 4th test 5th day (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के आखिरी घंटे में, मेजबान कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों...

28 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Gautam Gambhir, Ben Stokes and Ambati Rayudu (image via X)1. ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया...