Skip to main content

ताजा खबर

26 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

26 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma and Rishabh Pant (Pic Source-X)

1) रोहित शर्मा ने बताई अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी, एक इनिंग जिसमें उन्होंने छुड़ाए थे गेंदबाजों के छक्के

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ने हाल ही में अपनी सबसे पसंदीदा टी20 पारी का जिक्र किया। रोहित ने अपने करियर में आईपीएल सहित कुल 8 टी20 शतक बनाए हैं, लेकिन उनकी नजर में इनमें से कोई भी पारी सर्वश्रेष्ठ नहीं है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 92 रनों की पारी को अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) विराट नहीं, इस खिलाड़ी ने खेली थी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में गेम चेंजर पारी, रोहित ने बताया

जब बात 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के हीरो की आती है, तो ज्यादातर लोग विराट कोहली का नाम लेते हैं। कोहली न केवल उस मैच में भारत के टॉप स्कोरर थे, बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ी के रूप में उनकी पहचान बनी। हालांकि, भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की नजर में फाइनल का असली गेमचेंजर ऑलराउंडर अक्षर पटेल थे। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रोहित ने कोहली की तारीफ की, लेकिन अक्षर की पारी को निर्णायक बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) सूर्यकुमार यादव की हुई सफल सर्जरी, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर, आखिर कब तक करेंगे वापसी

भारत के टी20 कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। सूर्यकुमार ने जर्मनी के म्यूनिख में इलाज कराया और फिर आईपीएल 2025 के बाद लंदन में सर्जरी करवाई, जो पूरी तरह सफल रही। वह अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) लीड्स टेस्ट मैच हारने के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, गंभीर को चेताया

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर रवि शास्त्री ने कहा, “बुमराह ने बताया कि वह तीन टेस्ट खेलेंगे। सवाल यह है कि वह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे। मुझे लगता है कि अगर वह ब्रेक लेते हैं, तो यह अगला टेस्ट होगा, क्योंकि वह लॉर्ड्स में जरूर खेलना चाहेंगे। इसके बाद एक ब्रेक और फिर मैनचेस्टर। लेकिन अगर वह अब बाहर बैठते हैं, तो भारत 2-0 से पीछे हो सकता है। यह एक बड़ी समस्या होगी। मेरा मानना है कि उन्हें खेलना चाहिए।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘खुद की गलती की वजह से ऐसा हाल हुआ, मुझसे बस सिर्फ एक खिलाड़ी ने’- पृथ्वी शॉ ने ये क्या कहा

पृथ्वी शॉ ने कहा, “मैंने कई गलत फैसले लिए। मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया। पहले मैं नेट्स में 3-4 घंटे बल्लेबाजी करता था और थकता नहीं था। आधा दिन मैदान पर बिताता था। लेकिन मेरा ध्यान भटक गया। मैंने गैर-जरूरी चीजों को महत्व देना शुरू कर दिया।” उन्होंने आगे बताया, “मैंने कुछ गलत दोस्त बनाए। उस समय मैं शीर्ष पर था, दोस्ती हुई और वे मुझे इधर-उधर ले गए। पहले मैं 8 घंटे प्रैक्टिस करता था, अब यह 4 घंटे हो गया है।” शॉ ने खुलासा किया कि उनके मुश्किल समय में कोई बड़ा क्रिकेटर उनके संपर्क में नहीं रहा, सिवाय ऋषभ पंत और सचिन तेंडुलकर के। उन्होंने कहा, “सचिन सर ने मुझे अर्जुन तेंडुलकर के साथ बड़ा होते देखा है। मैं उनके घर भी गया हूं।” पंत ने भी उनका हौसला बढ़ाया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ‘पंत के शॉट ‘एमसीसी प्लेइंग मैनुअल’ में भी नहीं’, ऋषभ को लेकर किसने दिया ऐसा बयान

ग्रेग चैपल ने एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, “जब मैंने पहली बार पंत को देखा, तो वह मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते थे, लेकिन वह एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। एक विकेटकीपर के रूप में इस स्तर की बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाना टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।” उन्होंने कहा कि पंत की तेज रन गति से टीम को मैच जीतने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। “उनके कुछ शॉट तो एमसीसी नियमावली में भी नहीं हैं। वह खेल को नया आयाम दे रहे हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)

7) यशस्वी जायसवाल से क्यों छूट रहे इतने कैच? क्रिकेट इतिहास के बेस्ट फील्डर में से एक ने समझाई तकनीकी बारीकी

मोहम्मद कैफ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके भारतीय खिलाड़ियों के कैच छोड़ने की तकनीकी वजह का विश्लेषण किया है। उन्होंने कहा, ‘यशस्वी जायसवाल इतने कैच क्यों छोड़ रहे हैं? हम ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस करते हैं। वहां मौसम ठंडा होता है और जब हमें हाथ पर चोट लगती है तो हम पट्टी लगा लेते हैं। ऐसी स्थिति में उंगलियां जकड़ जाती हैं और उनका फ्री मूवमेंट नहीं हो पाता। आप कैच नहीं पकड़ पाते क्योंकि पट्टी बाधा बनती है। पट्टी स्पॉन्ज का काम करती है। जैसे ही बॉल यहां गिरेगी, यह स्पॉन्ज का काम करेगी। गेंद उस पर लगकर बाउंस के साथ बाहर निकल जाएगी। पट्टी के बगैर आप बढ़िया से कैच पकड़ पाते हैं। गेंद के साथ नेचुरल कनेक्शन नहीं खोना चाहिए।’ (पढ़ें पूरी खबर)

8) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोला पंजा, मगर इस हरकत के लिए वेस्टइंडीज के बॉलर को मिल सकती है कड़ी सजा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने खतरनाक गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की। जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, लेकिन उनकी एक हरकत उन पर भारी पड़ सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी उनको सजा सुना सकती है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत ने लगाई शतकों की झड़ी, लेकिन ज्यादातर बार टीम को मिली हार

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया। पंत से पहले जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर एकमात्र विकेटकीपर थे जिन्होंने एक ही टेस्ट में दो शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की थी। पंत ने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली। विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत ने कई शतक लगाए हैं लेकिन उनका ये शतक टीम के ज्यादा काम नहीं आया है। क्योंकि ज्यादातर मौके पर टीम को हार मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने रखी खास डिमांड, बताया कैसी चाहिए पिच

Brendon McCullum (Photo Source: Getty Images)भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से करारी हार का सामना करना...

ZIM vs SA 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने वियान मुल्डर

Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बनाया है। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज...

DPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे विराट और सहवाग, मिली लाखों की रकम

DPL (Pic Source-X)दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में क्रिकेट प्रेमियों को दो बड़े नामों की नई पीढ़ी देखने को मिलेगी। विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र...

जसप्रीत बुमराह की वापसी से डरे बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Ben Stokes (Photo Source: X)दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी, तब जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के बोझ के कारण आराम दिया गया था।...