
1. ENG vs IND 2025, पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस घातक गेंदबाज की हुई वापसी
इंग्लैंड ने शुक्रवार से हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की दिसंबर के बाद पहली बार वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. आईसीसी रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को हुआ जबरदस्त फायदा, एडन मार्करम ने लगाई 44 स्थानों की छलांग
साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है। उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के साथ खिलाड़ियों के आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच एडन मार्करम सात स्थान की छलांग लगाकर 11वें पायदान पहुंच गए हैं। वह टॉप-10 के करीब हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (725) 10वें स्थान पर हैं और मार्करम से केवल दो अंक ज्यादा हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फुल शेड्यूल की घोषणा हो गई है। मेजबान इंग्लैंड 12 जून को एजबेस्टन में श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगा। इस संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। आठ टीमें पहले ही अपनी स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं। आखिरी चार टीमों का फैसला अगले वर्ष आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
4. ‘ले ले प्लेट, भाड़ में गया बिरयानी’, रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कह दिया था, जो मोहम्मद शमी हो गए गुस्से से आग बबूला
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और भरत अरुण ने मंगलवार को मोहम्मद शमी के बारे में एक किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कैसे गुस्से के बाद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था और जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि भारत ने 2018 में एक मैच को चार दिन में ही समाप्त कर दिया था और शमी के पांच विकेट की बदौलत भारत ने 63 रनों से जीत हासिल की थी। (पढ़ें पूरी खबर)
5. बदल जाएगा टेस्ट क्रिकेट! 5 के बजाय 4 दिन का होगा मैच, जानें कब से हो सकता है लागू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2027-29 चक्र में छोटे क्रिकेट देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की योजना बना रही है। हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश परंपरागत पांच दिवसीय टेस्ट खेलना जारी रख सकते हैं। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम छोटे देशों को अधिक टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने में मदद करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
6. वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया शामिल
इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलना गिल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच मुकाबले से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जाफर ने शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को शामिल किया हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
7. ‘मैं खुद को नहीं सेलेक्ट कर सकता’, टीम इंडिया से बाहर चल रहे उमेश यादव ने जताई वापसी की इच्छा
तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 37 वर्षीय उमेश यादव जून 2023 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। इसके साथ ही वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8. शुभमन गिल और गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बुमराह ने खुलासा किया कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई। (पढ़ें पूरी खबर)
9. इस लीग में खेलते हुए दिख सकता है भारत का पूर्व तेज गेंदबाज, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) ड्राफ्ट के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कौल, जिन्होंने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, गुरुवार को होने वाले बीबीएल ड्राफ्ट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। (पढ़ें पूरी खबर)