
(Image Credit- Twitter X)
1. इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: मैच प्रीव्यू- पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड समेत जानें मैच से जुड़ी अन्य जानकारियां
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमों के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने बुधवार को अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि शोएब बशीर अकेले स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। वहीं जो रूट और ओली पोप शीर्ष चार में खेलेंगे। खास बात यह है कि चार इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, कार्स और टंग पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. ENG vs IND 2025: भारत को बड़ा झटका, हेडिंग्ले टेस्ट से पहले करुण नायर चोटिल
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर लगभग आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। हालांकि, उनको लेकर बुरी खबर सामने आई है। बुधवार को हेडिंग्ले, लीड्स में अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए। लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ENG vs IND 2025, पहला टेस्ट: शुभमन गिल करेंगे इस नंबर पर बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने किया कंफर्म
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह अब बल्लेबाज शुभमन गिल के डिप्टी के रूप में काम करेंगे, जिन्हें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी सौंपी गई है। दोनों खिलाड़ियों की पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज होगी। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। वहीं 18 जून को लीड्स में प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की नई बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर स्थिति साफ कर दी। उन्होंने कंफर्म किया कि गिल अब टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जिस स्थान पर पहले विराट कोहली बल्लेबाजी किया (पढ़ें पूरी खबर)
4. कोच्चि टस्कर्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से बीसीसीआई को झटका, बंद हो चुकी आईपीएल फ्रेंचाइजी को देने होंगे 538 करोड़
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई को करारा झटका दिया। कोर्ट ने ऑर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ बीसीसीआई की याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब बंद हो चुकी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल के पक्ष में 538 करोड़ रुपये से अधिक के मध्यस्थ के फैसले को चुनौती दी थी। वहीं सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस आरआई छागला ने कहा कि कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। साथ ही कोर्ट ने बंद हो चुकी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल को 538 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. ‘अरे पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया’, रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ तस्वीर खिंचवाने के दौरान हुई भीड़ पर रोहित शर्मा का फनी कमेंट
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा 18 जून को अपने परिवार के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे। इस दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने रोहित शर्मा संग तस्वीरें खिंचवाई। हालांकि, जब सभी फोटो क्लिक करा रहे थे, तो रोहित शर्मा ने चुटीले अंदाज में कुछ कहा, जिसके बाद वहा मौजूद लोग हंसने लगे। दरअसल, रोहित शर्मा पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ मुंबई की शाम को एंजॉय करने निकले। जैसे ही स्टार बल्लेबाज डोनमई रेस्टोरेंट के बाहर निकले, उन्होंने अपने आसपास इकट्ठा हुए कर्मचारियों और लोगों संग तस्वीरें खिंचवाई। भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि, “अरे पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया यार सबने।” (पढ़ें पूरी खबर)
6. आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के मामले में स्थापित किया बड़ा कीर्तिमान
आईपीएल के 18वें सीजन ने व्यूअरशिप के मामले में नया रिकाॅर्ड स्थापित कर दिया है। बता दें कि आईपीएल 2025 को 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। तो वहीं, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मैच, अब तक सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने वाला मैच बन गया है। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराकर, पहली बार टाइटल को अपने नाम किया। (पढ़ें पूरी खबर)
7. आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी भारतीय टीम
इंग्लैंड-भारत के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच हेंडिग्ली, लीड्स में खेला जाएगा। इस मैच के लिए जहां इंग्लैंड ने एक दिन पहले टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। तो वहीं, इस मैच के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है। (पढ़ें पूरी खबर)
पहले टेस्ट मैच के लिए अश्विन की प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा (पढ़ें पूरी खबर)
8. विराट कोहली- रोहित शर्मा को मिस कर रहे हैं केएल राहुल, कही ये बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दूसरी ओर, इस मैच से पहले राहुल ने एक बयान में कहा- उनके टेस्ट करियर में अभी तक एक भी ऐसा टेस्ट मैच नहीं रहा है, जिसमें वो दोनों मौजूद ना रहे हों। (पढ़ें पूरी खबर)