
KL Rahul and Karun Nair
1) अब तक कितने ICC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मिली है हार, जानें यहां
ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल और मजबूत टीम माना जाता है, जिसके पास आईसीसी की सबसे ज्यादा ट्रॉफियां हैं। इसकी वजह उनकी लगातार शानदार प्रदर्शन और खिताब जीतने की भूख रही है। हालांकि, यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इतनी कामयाबी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने चार बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का कड़वा स्वाद चखा है। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार इसका ताजा उदाहरण है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) फिर उसे इंडिया ए के साथ भी मत भेजिए- सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है। पिछले महीने हुए टीम चयन में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया। लेकिन सरफराज ने इंडिया ए और भारतीय टेस्ट टीम के बीच इंट्रा-स्क्वॉड मैच में 76 गेंदों पर शतक ठोककर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। फिर भी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला। (पढ़ें पूरी खबर)
3) एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने मुझे रिटायरमेंट लेने के लिए कहा था, लेकिन… करुण नायर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर ने सात साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी की है। इतने समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करना आसान नहीं, लेकिन नायर ने यह कारनामा कर दिखाया। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए नायर ने खुलासा किया कि इस दौरान एक दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें रिटायरमेंट लेकर टी20 लीग्स में खेलने और पैसा कमाने की सलाह दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
4) शुभमन गिल की कप्तानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण है: जोस बटलर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ आागामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी है। तो वहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यह शुभमन गिल की कप्तानी की एक कड़ी परीक्षा होने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर)
5) विराट कोहली ने लंदन स्थित अपने घर पर भारतीय टीम को होस्ट किया: रिपोर्ट्स
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ली के लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, लंदन स्थित अपने घर पर टीम इंडिया को होस्ट करते हुए नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) ICC रैंकिंग में हुआ फेरबदल, ये भारतीय महिला खिलाड़ी 6 साल बाद पहुंची टॉप पर
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को अपडेट हुई ICC महिला ODI खिलाड़ी रैंकिंग में ODI बल्लेबाजों में पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है। यह पहली बार है जब मंधाना ने 2019 के बाद इस शीर्ष स्थान को अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 19 रेटिंग अंक गंवाए, जिसके बाद मंधाना ने यह उपलब्धि हासिल की। (पढ़ें पूरी खबर)