Skip to main content

ताजा खबर

15 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

AB de Villiers and Virat Kohli. (Image Source: RCB/Getty Images)

1) जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने डुबाई ऑस्ट्रेलिया की लुटिया, टूट गया दोनों का विनिंग स्ट्रीक

शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2025 की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अपने नाम की। यह दक्षिण अफ्रीका की पहली डब्ल्यूटीसी खिताबी जीत थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया के लगातार चैंपियन बनने के सिलसिले को तोड़ दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के फाइनल्स में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND vs NZ मैच के लिए सामने आया शेड्यूल, इन शहरों में खेले जाएंगे मैच, रोहित और कोहली दिखेंगे एक्शन में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के 2026 भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कीवी टीम जनवरी 2026 में भारत आएगी और तीन वनडे तथा पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दोनों टीमों के बीच मार्च 2025 में हुई चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पहली भिड़ंत होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन यह जोड़ी वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेगी। दौरा 11 जनवरी को पहले वनडे से शुरू होगा और 31 जनवरी को अंतिम टी20 के साथ समाप्त होगा। आगामी टी20 विश्व कप 2026, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, के लिए यह सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

3) 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐसा बुरा हाल, दक्षिण अफ्रीका से पहले इंग्लैंड ने दिया था जख्म

शनिवार को लॉर्ड्स में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी जीतने के सपने को तोड़ दिया और 15 साल बाद उनकी आईसीसी फाइनल में पहली हार दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद किसी बड़े क्रिकेट खिताब पर कब्जा जमाया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) इंग्लैंड सीरीज से पहले इस प्लेयर्स ने ठोका शतक, क्या टेस्ट मैच में मिलेगा खेलने का मौका?

शनिवार को बेकेनहैम में चल रहे इंट्रा-स्क्वॉड वार्म-अप मैच के दूसरे दिन सरफराज खान ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत ए के लिए मुख्य भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ मात्र 76 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। सरफराज को बाद में रिटायर्ड आउट किया गया ताकि अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका मिल सके। TOI के अनुसार, भारत ए ने भारत के 459 रनों के जवाब में दिन के अंत तक 299/6 रन बनाए, जिसमें ईशान किशन (45) और शार्दुल ठाकुर (19) नाबाद रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) इंग्लैंड दौरे से पहले इस भारतीय ने 90 गेंद में 190 रनों की पारी खेल मचाई सनसनी

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने, बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कमाल की पारी खेल सुर्खियां बटोर ली हैं। बता दें कि हाल में ही आईपीएल 2025 में 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव जूनियर लेवल टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में सेलेक्ट हुए हैं। तो वहीं, अब उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले 90 गेंदों में 190 रनों की काबिलेतारीफ पारी खेली है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WTC जीतने के बाद टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा, खोल दी कंगारूओं की पोल

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा स्लेजिंग किए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है। बावूमा ने बताया कि जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और फील्डर अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में नहीं ला सके, तो उन्होंने खिताबी मुकाबले में स्लेजिंग का पुराना हथकंडा अपनाया। बावूमा ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यह कहते सुना कि वे दक्षिण अफ्रीका को 60 रन के भीतर आउट कर देंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) WTC फाइनल जीतने के बाद एडेन मार्करम ने अपने दोस्त के साथ पी बीयर, वायरल हुई वीडियो

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की है। लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में तेम्बा बावुमा एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की और 27 साल बाद दूसरी आईसीसी ट्राॅफी को अफ्रीकी टीम ने अपने नाम किया। दूसरी ओर, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नजर आए, और अलग-अलग तरह से सेलेब्रेट करते हुए देखे गए। इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को अपने नाम करने के बाद, प्लेयर ऑफ द मैच एडेन मार्करम की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ‘उन्होंने महीनों तक बात नहीं की थी’, डिविलियर्स की किस बात से नाराज हो गए थे कोहली

दक्षिण अप्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि विराट कोहली ने महीनों तक उनसे बात नहीं की थी। भारतीय बल्लेबाज डिविलियर्स के अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी का खुलासा करने को लेकर नाराज थे। दरअसल, पिछले साल पूर्व भारतीय कप्तान की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। हालांकि, बच्चे के जन्म से पहले ही विराट के खास दोस्त डिविलियर्स ने इस बात का एलान कर दिया था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) गैरी कर्स्टन ने क्यों छोड़ा था पाकिस्तान टीम के कोच का पद? खुद किया खुलासा, वापसी के दिए संकेत

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम का कोच पद किस कारण छोड़ा। उन्होंने साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं रहा तो वह वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम के कोच रह चुके कर्स्टन पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान टीम के कोच बने थे, जबकि जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम को कोच नियुक्त किए गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

IND vs SA: Suryakumar Yadav (image via getty) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कल यानि 9 दिसंबर से आरम्भ होगी। इस श्रृंखला का...

IND vs SA 2025, 1st T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

IND vs SA 1st T20I (image via getty) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फिनाले की तरह, इंडिया और साउथ अफ्रीका मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में सीरीज...

IND vs SA 2025: ‘देखने में बहुत मजा आएगा’ – डेल स्टेन ने T20I सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

Dale Steyn (Image credit Twitter – X) पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज को...

SM Trends: 8 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला आरम्भ होगी। दोनों ही देशों के लिए...