Skip to main content

ताजा खबर

14 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

14 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

IND vs ENG (image via ICC X handle)

1) ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह

इंग्लैंड अपने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर चिंतित है, क्योंकि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी। इंग्लैंड टीम को शुरू में उम्मीद थी कि बशीर शाम के सत्र में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन वह बैठे रहे और मैदान पर नहीं उतरे। उन्होंने चौथे दिन के खेल से पहले अभ्यास मैदान पर गेंदबाजी की, जहां उनकी चौथी और पांचवीं उंगली पर भारी पट्टियां बंधी थीं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह बल्लेबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) WI vs AUS 2025: एंडरसन फिलिप के सुपर कैच से ट्रैविस हेड आउट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 पर सिमटी

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका के सबीना स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एंडरसन फिलिप ने मिड ऑफ पर सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर एक कैच लपका, और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को वापस पवेलियन की तरफ भेज दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ENG-W vs IND-W 2025: WPL ने खिलाड़ियों की प्रगति में अहम भूमिका निभाई: अमोल मजूमदार

भारत को शनिवार को पांचवे और आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बुधवार को मैनचेस्टर में चौथे टी20 मैच में छह विकेट से शानदार जीत हासिल करके, उसने पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता को बेहतर बनाने में डब्ल्यूपीएल के योगदान की सराहना की। पिछले कुछ वर्षों में, कौशल शायद ही कभी कोई मुद्दा रहा हो, लेकिन दबाव में मैच को जीतना एक निरंतर समस्या रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) क्या शेफाली वर्मा वनडे वर्ल्ड कप की रेस में शामिल नहीं? हेड कोच अमोल मजूमदार ने किया क्लियर

भारत के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि वह 30 सितंबर से घरेलू सरजमीं पर शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए “बिना किसी संदेह” के दावेदार हैं, हालांकि दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर डेब्यू करने के बाद से प्रतीका रावल ने 11 वनडे मैचों में 63.80 की औसत से रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 154 रन है और उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों का दिया साथ, कहा- हम इसे तमाशा कहते हैं मैं भी यही करता

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉउली के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिर में तीखी बहस देखने को मिली। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में स्कोर बराबर करने में सफल रही। इस विवाद को लेकर सबकी अलग-अलग राय है। माइकल वॉन का मानना है इंग्लिश खिलाड़ी अपनी जगह सही थे और भारत को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी, जबकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर वह भारतीय टीम के लिए खेल रहे होते तो वह भी खिलाड़ियों के साथ यही करते। (पढ़ें पूरी खबर)

6) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय, बुमराह ने खतरे में डाला जहीर का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले टॉप 6 भारतीय गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले से लेकर जसप्रीत बुमराह तक शामिल हैं। धाकड़ पेसर बुमराह लिस्ट में पूर्व दिग्गज जहीर खान को पछाड़ने के नजदीक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट लेने का कारनामा अनिल कुंबले ने अंजाम दिया। पूर्व दिग्गज स्पिनर कुंबले ने अपने करियर में 403 मैच खेले और 186 बोल्ड विकेट चटकाए। धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह फेहसिस्त में छठे नंबर पर हैं। वह अभी तक 206 मैचों में 141 बोल्ड विकेट ले चुके हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार लय में हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला, जिसमें चार खिलाड़ियों को बोल्ड किया। उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए और दोनों प्लेयर को बोल्ड किया। बुमराह आने वाले दिनों में दो और बोल्ड विकेट लेकर जहीर को पछाड़कर लिस्ट में पांचवें पायदान पर पहुंच जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ध्रुव जुरेल की मेहनत देख पूर्व विकेटकीपर को आया ‘तरस’, ऋषभ पंत को दी मैच फीस बांटने की सलाह

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक वाइड गेंद को रोकने की कोशिश की थी लेकिन बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। ऐसे में पंत की जगह सब्सीट्यूट ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह शनिवार को चौथे दिन भी यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जुरेल की मेहनत देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को ‘तरस’ आया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पंत को मैच फीस बांटने की सलाह दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) भारत शिकायत नहीं…शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुए विवाद पर ये क्या बोले माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति उनके द्वारा अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन रणनीति थी लेकिन उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मेहमान टीम ने भी दूसरे दिन यही तरीका अपनाया था। तीसरे दिन के खेल के अंत में उस समय गुस्सा भड़क गया जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली की समय बर्बाद करने की रणनीति के बाद भारत एक और ओवर नहीं फेंक पाया जिस पर कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मेहमान टीम ने तीखी प्रतिक्रिया दी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...

IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।...

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...