Skip to main content

ताजा खबर

13 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. ENG vs SA: टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में, इंग्लिश टीम ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ असाधारण बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 304 रन बनाए। इसके साथ ही इंग्लैंड अब आईसीसी के किसी फुल मेंबर के खिलाफ टी20आई क्रिकेट में 300+ स्कोर बनाने वाले पहली टीम बन गई है।

2. ‘खिलाड़ियों का ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर है’ एशिया कप मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजी कोच का बड़ा बयान

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले, सितांशु कोटक ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- “जब बीसीसीआई ने कहा कि वे सरकार के फैसले से सहमत हैं, तो हमारा ध्यान हमेशा मैच पर रहा। यह भारत बनाम पाकिस्तान है और यह एक दिलचस्प मैच होगा। भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक प्रतिस्पर्धी मैच होता है। खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर रहता है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं होता।”

3. Asia Cup 2025: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले की पिच रिपोर्ट

यूएई में जारी एशिया कप 2025 में आज 13 सितंबर, शनिवार को बांग्लादेश का सामना श्रीलंका होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच रात 8 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। 2025 एशिया कप में अब तक अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दो मैच खेले जा चुके हैं। पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 166 रन है। पिच काफी संतुलित है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है। पावरप्ले के ओवर दोनों टीमों के लिए अहम होने वाले हैं। नई गेंद लाइट्स में कुछ ओवरों तक स्विंग कर सकती है। पिच पर 160 से ज्यादा का स्कोर एक मैच विनिंग स्कोर साबित हो सकता है। टाॅस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।

4. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए केशव महाराज

साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। महाराज को ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा है। केशव महाराज की जगह साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट ने व्योर्न फोटुईन को टीम में शामिल किया है।

5. पूर्व भारतीय ने एशिया कप मैच से पहले पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक

जारी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने बड़ा बयान दिया है। वासन का मानना है कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम काफी कमजोर हैं और इसे शायद इंडिया की बी टीम भी हरा सकती है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि भारत को इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस हो रही है।

6. एबी डिविलियर्स या एमएस धोनी? राहुल तेवतिया ने बताया अपने फेवरेट फिनिशर के बारे में

हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। तेवतिया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनके लिए इस सवाल का जवाब बहुत आसान है। एमएस धोनी ही क्रिकेट जगत के सबसे बड़े फिनिशर हैं। उन्होंने कहा कि धोनी जब भी क्रीज पर होते हैं, चाहे मैच कितना भी मुश्किल क्यों न हो, पूरी टीम और दर्शकों में विश्वास पैदा हो जाता है कि भारत या उनकी टीम जीत सकती है।

7. दलीप ट्राॅफी फाइनल: तीसरे दिन की समाप्ति के बाद, साउथ जोन सेंट्रल जोन से 233 रनों से पीछे

बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 11 सितंबर से साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है। आज 13 सितंबर को तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। तीसरे दिन की समाप्ति पर साउथ जोन, सेंट्रल जोन से 233 रनों से पीछे है। क्रीज पर स्टंप के समय रिकी भुई 26* और एस रविचंद्रन 37* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

8. बाबर आजम क्यों हुए पाकिस्तानी टीम से बाहर? पूर्व कप्तान ने बताई बड़ी वजह

जारी एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। इस बात को लेकर टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि बाबर टीम से बाहर होने के लिए खुद ही जिम्मेदार है। वह अपने खेल में मौजूदा खेल की मांग के हिसाब से बदलाव नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...