Skip to main content

ताजा खबर

12 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. Asia Cup 2025: बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हुई हांगकांग

जारी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हराकर, हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 144 रनों का लक्ष्य, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बांग्लादेश ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि यह हांगकांग की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।

2. ‘जसप्रीत बुमराह को टेस्ट मैचों से आराम, एशिया कप में छोटी टीमों के खिलाफ खेलना’ क्या यह उचित है? जानें यहां

बुमराह को छोटी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए रखना कुछ लोगों को सही लगता है और कुछ इसे आलोचना का विषय मानते हैं। जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया के लिए महत्व किसी से छिपा नहीं है। उनके खेल की गुणवत्ता और फिटनेस टीम की जीत के लिए अहम है। इसलिए, टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें टेस्ट मैचों से आराम देना और छोटे टीमों के खिलाफ खेलाना स्मार्ट रणनीति है। हालांकि, यह आवश्यक है कि टीम और कोचिंग स्टाफ लगातार उनके स्वास्थ्य और फॉर्म पर नजर रखें।

3. एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान कैंप में चोट का डर

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक नई चिंता सामने आई है। टीम के कप्तान सलमान अली आगा को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई। यह घटना तब हुई जब टीम बाकी खिलाड़ियों के साथ वार्म आगा और हल्के फुटबॉल ड्रिल्स कर रही थी।

4. क्या हार्दिक पांड्या डेथ ओवर में भरोसेमंद हैं? इरफान पठान ने उठाए बड़े सवाल

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट विशेषज्ञ इरफान पठान ने इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि डेथ ओवर्स यानी पारी के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या भरोसेमंद विकल्प नहीं हैं। इरफान का कहना है कि अगर मैच किसी नाजुक मोड़ पर पहुँचे और विपक्षी बल्लेबाज आक्रामक खेल रहे हों, तब टीम इंडिया को विशेषज्ञ डेथ बॉलर की कमी महसूस हो सकती है।

5. Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार, 11 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि जारी एशिया कप में यह बहुप्रतीक्षित मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

इस याचिका की तात्कालिकता को लेकर न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने सवाल उठाया। याचिकाकर्ताओं के वकील ने अनुरोध किया कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जाए, और आगाह किया कि अगर मैच से पहले इस पर विचार नहीं किया गया, तो यह निष्फल हो जाएगी।

6. क्या BCCI के अगले अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर? जानें उनकी कंपनी ने क्या कहा

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर, उनकी कंपनी ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- “हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए विचारित किए जाने या नामित किए जाने के संबंध में कुछ रिपोर्टें और अफवाहें प्रसारित हो रही हैं।हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे निराधार अटकलों पर विश्वास न करें।”

7. ‘जब से गंभीर ने कमान संभाली है, अर्शदीप को बाहर कर दिया गया है’ टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अश्विन ने कहा- “अर्शदीप का बाहर होना आश्चर्यजनक है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। गौतम गंभीर के कोचिंग शुरू करने के बाद से ऐसा होता आ रहा है। अर्शदीप पूरी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेले थे। यह एक तरह से एक विषय रहा है। शायद दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए, वे स्पिनरों को तरजीह दे रहे हैं। जब गंभीर ने केकेआर के लिए खिताब जीता था, तब भी उन्होंने स्पिन गेंदबाजी पर पूरा ध्यान दिया था।”

8. एशिया कप में आज पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला

बता दें कि जारी एशिया कप 2025 में आज ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है, जिसमें शानदार जीत हासिल करना चाहेंगी।

9. दलीप ट्राॅफी फाइनल: सारांश जैन व कुमार कार्तिकेय की शानदार गेंदबाजी के सामने साउथ जोन 149 रनों पर हुई ढेर

जारी दलीप ट्राॅफी का फाइनल मैच 11 सितंबर से बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले के पहले दिन सेंट्रल जोन की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ साउथ जोन महज 149 रनों पर ढेर हो गए। सेंट्रल जोन के लिए सारांश जैन ने 5 और कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट हासिल किए। तो वहीं, दिन की समाप्ति पर सेंट्रल जोन ने 19 ओवरों बाद बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...