Skip to main content

ताजा खबर

12 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले उपकप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, कहा- ‘मेरे दो आइडल हैं’

बता दें कि हाल में ही शुभमन गिल ने एप्पल म्यूजिक पाॅडकास्ट में कहा- “मेरे दो आइडल रहे हैं। पहले सचिन तेंदुलकर थे और दूसरे विराट कोहली। वे मेरे पिताजी के पसंदीदा थे, और मैं असल में उन्हीं की वजह से क्रिकेट में आया। उन्होंने 2013 में संन्यास ले लिया, और 2011-2013 के आसपास मैंने क्रिकेट को सही मायने में समझना शुरू किया, न सिर्फ स्किल, बल्कि खेल के मानसिक और सामरिक पहलू को भी।”

2. Asia Cup 2025: पाकिस्तानी कोच का बड़ा बयान, मोहम्मद नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया

हेसन से जब पूछा गया कि क्या रविवार के मैच का फैसला स्पिनरों के बीच मुकाबले से होगा, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं और पिछले छह महीनों से जब से वह टीम में वापस आए हैं, उनकी रैंकिंग इसी तरह रही है।”

3. एशिया कप में आज पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला

बता दें कि जारी एशिया कप 2025 में आज ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है, जिसमें शानदार जीत हासिल करना चाहेंगी।

4. भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच की टिकट बिक्री में आई गिरावट, रोहित-कोहली बड़ा कारण

यूएई में जारी एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबले खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले टिकट बिक्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत पाक मैच के टिकटों की बिक्री में गिरावट आई है। अभी तक इस मैच के लिए दुबई स्टेडियम के सिर्फ नीचे वाले स्टैंड्स की टिकट बिकी हैं, जबकि ऊपर के स्टैंड की टिकट्स अभी भी बिकना बाकी है।

5. अहम मुकाबलों में भारत से क्यों हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाकिस्तानी ने बताई बड़ी वजह

एशिया कप हो या आईसीसी इवेंट्स के मैच, भारत का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तानी टीम पर भारी रहा है। तो वहीं, अब अहम मुकाबलों में भारत के खिलाफ हार को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी वजह बताई है। उन्होंने पीटीआई के हवाले से कहा- “हम भावुक या अति उत्साहित हो जाते हैं और एक ही बार में सब कुछ करने की कोशिश करते हैं। हम भारत के खिलाफ मैच को ज्यादा आगे नहीं ले जाते और इस वजह से पाकिस्तान को अधिकतर मैच में हार का सामना करना पड़ता है।”

6. एलन डोनाल्ड ने की बड़ी भविष्यवाणी कहा- टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेना होगा मुश्किल

हाल में ही SA20 को लेकर हुए एक कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा- “बल्लेबाज क्या कर सकते हैं? गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा? कुछ गेंदबाजों के आंकड़े चिंताजनक संकेत है क्योंकि गेंदबाज चार ओवर में 73 रन देने लगते हैं। सच कहूं तो मुझे (भारत में) विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये विकेट वाकई मुश्किल होने वाले हैं। हम आईपीएल देखते हैं और उस टूर्नामेंट के पहले भाग में जो स्कोर बने, वो डरा देने वाले होते हैं।”

7. दलीप ट्राॅफी फाइनल: रजत पाटीदार और यश राठौर के शतक के दम पर सेंट्रल जोन ने साउथ जोन पर बनाई मजबूत बढ़त

जारी दलीप ट्राॅफी का फाइनल मैच 11 सितंबर से बीसीसीआई के सेंटल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। आज खेल के दूसरे दिन की समाप्ति पर सेंट्रल जोन ने साउथ जोन पर 235 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। सेंट्रल जोन के लिए आज कप्तान रजत पाटीदार ने 101 और यश राठौर ने 137* रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं।

8. गौतम गंभीर के साथ 15 साल पहले हुए विवाद पर कामरान अकमल ने तोड़ी चुप्पी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर कामरान अकमल ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने 15 साल पहले गौतम गंभीर से हुए विवाद पर अपनी गलती मान ली है। कामरान ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट पर बात करते कहा, “ये एक गलतफहमी थी। गौतम बहुत अच्छे इंसान हैं। हम एक इवेंट के लिए साथ में कीनिया गए थे और अच्छे दोस्त बन गए थे।”

আরো ताजा खबर

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...

IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।...

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...