
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पिछले 12 साल में पहली बार भारत ने अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारा है, ऐसे में फैंस अब लगातार रोहित की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा मैच हारने और सीरीज गंवाने को लेकर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि जब हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो एक या दो सीरीज में ऐसा होता है।
रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट मैच हारने के बाद दिया बड़ा बयान
पुणे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, ”हमने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं। हमने भारत में काफी मैच जीते हैं, जहां खराब पिचों पर बल्लेबाजों ने अच्छा खेला हैं, हम उस पर फोकस क्यों नहीं कर रहे? ये पहली बार है जब हम ढेर हुए हैं। 12 साल में एक बार तो हो जाता है यार।
अगर हम 12 साल से ढेर हो रहे होते, तो हम कुछ नहीं जीते होते। भारत में हर जगह हमसे यही अपेक्षाएं की जाती हैं कि हम जीतें। हमने यह आदत बना ली है। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, बल्कि हम ही हैं जिन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ स्टैंडर्ड्स पर रखा है।”
उन्होंने आगे कहा, ”यह पिछले दो टेस्ट मैचों में हुआ है, हमने घर पर लगातार 18 सीरीज जीती हैं, जिसका मतलब है कि हमने कई चीजें सही की हैं। हमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए, मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगा और यह भी नहीं कहूंगा कि हमने बहुत सारी गलतियां की हैं।
मुझे लगता है कि 2-3 पारियों में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप हार जाते हैं।” आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच 1 नवंबर से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया उस मैच में हर हाल ही में वापसी करना चाहेगी।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

