
Team India (Pic Source-X)
1) भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा की किस्मत चमकी
19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह अभी भी अपनी पीठ की परेशानी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यह चोट उन्हें जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में एंट्री मिली है। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए 5 बड़े बदलाव, कमिंस-स्टार्क समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
ICC Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े झटके लगे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव होंगे, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन से पहले फाइनल 15 में टीम ने पांच बदलाव किए हैं। कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही बाहर हो गए थे और अब फाइनल टीम की घोषणा होने से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा। (पढ़ें पूरी खबर)
3) KKR के इस पूर्व खिलाड़ी ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी और सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने आज यानी 11 फरवरी को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शेल्डन जैक्सन ने यह फैसला रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मैच के बाद लिया। यह मैच गुजरात और सौराष्ट्र के बीच में खेला गया, जहां गुजरात ने सौराष्ट्र को मात दी। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 216 रन पर ढेर हो गई। शेल्डन जैक्सन की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

