
(Image Credit- Twitter X)
1. इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर खेलते हुए नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत के खिलाफ लाॅर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स ने आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- यह वाकई रोमांचक है। मुझे लगता है कि यह इंग्लिश प्रशंसकों के लिए तो शानदार है ही, साथ ही जोफ्रा आर्चर के लिए भी। उसे यह मुकाम हासिल करने में काफी समय लगा है। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह उस दौरान लगी चोटों से निपटा है, वह काबिले तारीफ है। और फिर जिस तरह से उसने खुद को मैदान पर वापस पाया है और लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा है, वह काबिले तारीफ है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. “एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि- “मैं चाहता हूं कि, ऋषभ पंत अपनी पूरी क्षमता हासिल करें। हम चाहते हैं कि, वह हमें एंटरटेन करें लेकिन, वह ऐसा करते हुए जरूरत पड़ने पर संयम भी दिखा सकते हैं। ऋषभ पंत अब नए खिलाड़ी नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा- “वह बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। लोग उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से करते हैं, लेकिन गिलक्रिस्ट की डिफेंस उतनी अच्छी नहीं थी। ऋषभ पंत बहुत उच्च स्तरीय डिफेंस करते हैं। उनकी तुलना टेस्ट क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से होनी चाहिए। ऋषभ पंत अपनी तरह का अच्छा खेल, खेल सकते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)
4. ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर एक खिलाड़ी का मुकाम हासिल कर लिया। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रनों की शानदार पारी खेलकर 886 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए हैं। इसके साथ ही अपने साथी बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ते हुए वह फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. “अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है…” टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर पहली बार बोले विराट कोहली
लम्बे समय के बाद भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर बात की है। लंदन में 8 जुलाई 2025 को आयोजित पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के यूवीकैन फाउंडेशन के कार्यक्रम में विराट कोहली भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में जब विराट कोहली से उनके टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की बात पूछी गई, तो उन्होंने इसका कारण बताया। कोहली ने कहा- “जब आपको हर चार दिन में अपनी दाढ़ी पर कलर करने की जरूरत पड़े, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, अब वक्त हो गया है। मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी पर कलर किया है। सच कहूं तो, अगर मैं उनके (रवि शास्त्री) साथ काम नहीं करता तो, टेस्ट में जो भी संभव हुआ वह मुमकिन न होता।” (पढ़ें पूरी खबर)
6. IND vs ENG Pitch Report: इंग्लैंड बनाम भारत लाॅर्ड्स में खेले जाने वाले मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, यहां जानें
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर पिच को लेकर जो फोटोज सामने आई हैं, उसे देखकर तेज गेंदबाज काफी खुश हो रहे होंगे। बता दें कि यहां पर रन बनाना आसान नहीं हैं और पिच से बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों को अधिक मदद करती हुई नजर आती है। कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
7. भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार टी20 सीरीज पर किया कब्जा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं, 9 जुलाई को दोनों टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने राधा यादव के कमाल के प्रदर्शन के चलते 6 विकेट से जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड में किसी टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
8. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जल्द हो सकती है वापसी, श्रीलंका ने बीसीसीआई को दिया खास ऑफर
श्रीलंका क्रिकेट ने अगस्त में एक छोटी लिमिटेड ओवर की सीरीज की मेजबानी के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है। बीसीसीआई ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर यह सीरीज होती है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले महीने वापसी कर सकते हैं। बता दें कि मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से दोनों ने अभी तक कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। (पढ़ें पूरी खबर)
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

