
Ꮪhubman Gill (Image Credit- Instagram)
इस समय Ꮪhubman Gill टीम इंडिया के सबसे ज्यादा स्टाइलिश खिलाड़ी हैं, जहां गिल का ये स्वैग सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। ऐसे में इस खिलाड़ी की तस्वीरें किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लगती है, इसी कड़ी में शुभमन ने अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की है और इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है।
इंस्टा परअलग ही क्रेज है Ꮪhubman Gill का
जी हां, महिला फैन्स के बीच Ꮪhubman Gill का क्रेज एक अलग लेवल पर है, जिसका नजारा उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स में देखने को मिल जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की पकड़ काफी मजबूत है, जहां इंस्टा पर इस खिलाड़ी को 15 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरों से लेकर रील्स पर लाखों लाइक्स के अलावा हजारों कमेंट्स आते हैं। साथ ही खबर ये भी है कि, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर रिलेशनशिप में भी हैं और कई बार साथ में दोनों को स्पॉट किया गया है।
फिल्मी हीरो भी फेल हैं Ꮪhubman Gill की स्टाइल के आगे
*इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई Ꮪhubman Gill की नई तस्वीरें।
*जहां इन तस्वीरों में गिल काफी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान तस्वीरों में पीछे दिख रहा है खूबसूरत नजारा।
*वाइट शर्ट के साथ काला चश्मा और कमाल की Hat पहनी है गिल ने।
Ꮪhubman Gill की ये तस्वीरें हो रही हैं सुपर वायरल
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
बल्लेबाज की इस तस्वीर को भी काफी पसंद किया गया था
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
दिग्गजों की अलग राय है गिल को लेकर
दूसरी ओर शुभमन गिल को लेकर पूर्व क्रिकेट दिग्गजों की राय काफी अलग है, वहीं ये राय इस खिलाड़ी के फैन्स को भी काफी पसंद आती है। दरअसल, पूर्व खिलाड़ियों की माने तो आने वाले समय में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, साथ ही उनको तीनों प्रारूपों में कप्तान बनाया जाएगा। वैसे हाल ही में इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जहां इस सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

