

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने समस्त भारतीय दल के साथ हाल ही में हुए एशिया कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया। पाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल में हार्दिक चोटिल होने के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए, पर उनकी शानदार प्रदर्शन से ही भारतीय टीम ने फाइनल तक की राह तय की।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और महानतम खिलाड़ी जैक कैलिस ने 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिय था, परन्तु उनके रिकॉर्ड्स और प्रदर्शन की अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जाती है।
आइए तुलना करते हैं दोनों ऑलराउंडरों के बीच 25 टी20 मैचों के बाद
बैटिंग रिकॉर्ड्स
रनों की बात की जाए तो हार्दिक ने भारत के लिए 120 टी20आई मैचों में 141.01 के स्ट्राइक रेट से 1,860 रन बनाए हैं जिसमें पाँच महत्वपूर्ण अर्धशतक भी शामिल हैं। अपने करियर में बतौर बल्लेबाज हार्दिक ने कई बार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय पारी को सही परिणाम तक पहुँचाया है।
उन्होंने पहले 25 टी20आई मैचों में 140 रन 10.77 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इन 25 पारियों में हार्दिक का सर्वाधिक 31 रन बांग्लादेश के विरुद्ध आए।
वहीं, दूसरी ओर कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में खेले कुल 25 मैचों में 666 रन 35.05 की औसत और 119.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रनों का है, जो कि उन्होंने भारत के विरुद्ध 2010 के टी-20 विश्व कप में जड़े थे। अपने टी-20आई बैटिंग करियर में कैलिस ने भी पाँच अर्धशतक बनाए।
हार्दिक ने अपने पहले 25 टी20आई मैचों में से 19 में भारत को जीत दिलाई। इन जीतों में उन्होंने 9 पारियों में 12.75 की औसत और 164.52 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए। वहीं, कैलिस अपने करियर के दौरान 13 बार विजयी टीम का हिस्सा थे। इन 13 मैचों में, उन्होंने 11 पारियों में 45.78 की शानदार औसत और 123.35 के स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
गेंदबाज़ी रिकॉर्ड्स
हार्दिक ने अपने पहले 25 मैचों में 20 विकेटें अपने नाम की हैं और पूरे करियर में अब तक 98 विकेट, 26.58 की औसत और 19.40 स्ट्राइक रेट से ली हैं। वहीं कैलिस ने 25 मैचों की 19 पारियों में 12 विकेट अपने नाम की हैं। हार्दिक के सबसे अच्छे गेंदबाजी फिगर्स 3/8 पाकिस्तान के विरुद्ध और कैलिस के 4/15 ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैं।
एक तरफ हार्दिक ने पहले 25 मैचों में 25 की औसत और 18.45 के स्ट्राइक रेट से 20 विकेट झटके हैं, और वहीं कैलिस ने 27.75 की औसत और 23 के स्ट्राइक रेट से कुल 12 विकेट अपने नाम कीं।
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’
SM Trends: 7 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

