

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व कप्तान सौरव गांगुली को SA20 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले, प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
इस पोस्ट में प्रिटोरिया कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने लिखा- प्रिंस कैपिटल्स कैंप में शाही अंदाज लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! हमें सौरव गांगुली को अपना नया मुख्य कोच घोषित करते हुए बेहद खुशी हो रही है।”
बता दें कि गांगुली टीम में जोनाथन ट्राॅट को रिप्लेस करेंगे, जो इससे पहले टीम के हेड कोच थे। साथ ही फ्रेंचाइजी ने टीम के पूर्व हेड कोच को लेकर लिखा- जोनाथन ट्रॉट, आपके नेतृत्व और टीम के प्रति अटूट समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे। आपके अगले साहसिक कार्य के लिए शुभकामनाएँ! एक बार कैपिटल्स, हमेशा कैपिटल्स!”
देखें फ्रेंचाइजी की यह पोस्ट
Jonathan Trott, forever grateful for your leadership and unwavering dedication to the team 🙌
All the best on your next adventure! Once a Capital, always a Capital! 🩵#RoarSaamMore #BetwaySA20 pic.twitter.com/WE8jnyppp3
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) August 23, 2025
गौरतलब है कि साल 2008 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, गांगुली ने कई प्रशासनिक पदों पर काम किया है। वह बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और वर्तमान में आईसीसी मैन्स क्रिकेट कमिटी के हेड भी हैं। साथ ही गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं।
इसके अलावा वह सौरव गांगुली आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर कई सालों से काम कर रहे हैं। साल 2019 में वह दिल्ली कैपिटल्स से बतौर मेंटर जुड़े थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में काम किया और फिर कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े।
तो वहीं, अब एक बार फिर वह अपने क्रिकेटिंग अनुभव को SA20 प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम के साथ साझा करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस टीम का मालिकाना हक भी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट व जीएमआर ग्रुप के पास है। टीम के साथ जुड़ने के बाद, अब गांगुली की जिम्मेदारी आगामी 9 सितंबर को होने वाले SA20 ऑक्शन से पहले रणनीतियां बनाने पर होगी।
ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार
‘मुझे पता था वो एक दिन’ रोहित शर्मा द्वारा वनडे विश्व रिकॉर्ड तोड़ने पर शाहिद अफरीदी का पहला रिएक्शन आया सामने
IND vs SA 2025: ‘ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है’ – हार्दिक पांड्या से प्रभावित हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज
SM Trends: 10 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

