
Ishit Bhatt (KBC) and Varun Chakravarthy (Image Credit- Twitter/X)
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 17 के जूनियर एडिशन में वायरल हुए कंटेस्टेंट ईशित भट्ट के बचाव में आगे आए। ईशित भट्ट को सोशल मीडिया पर उनके केबीसी पर बदतमीज़ बर्ताव के चलते ट्रोल किया गया और ऐसे व्यवहार की निंदा भी की गई।
गुजरात के रहने वाले 10 वर्षीय ईशित सभी दर्शकों को अति आत्मविश्वासी और अमिताभ बच्चन के समक्ष अपने बर्ताव में काफी घमंडी लग रहे थे। परंतु चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया यूज़र्स के पाखंड पर सवाल उठाया, जिन्होंने अभी जीवन में सीख रहे एक बच्चे के प्रति सहानुभूति दिखाने में विफलता दिखाई।
आइए जानते हैं वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा:
ईशित भट्ट केबीसी के सेट पर इस सप्ताह की शुरुआत में आए थे। ‘हॉट सीट’ पर आने के बाद ईशित की ‘होस्ट’ अमिताभ बच्चन के साथ वार्तालाप के दौरान उन्होंने कई बार अमिताभ बच्चन को यह कहकर टोक रहे थे कि, ‘मुझे नियम पता हैं, इसलिए मुझे समझाना शुरू मत करो।’ उसने अमिताभ बच्चन से खेल की गति बढ़ाने का भी आग्रह किया, ‘जल्दी करो, मुझे कुछ विकल्प दो।’
10 वर्षीय ईशित की टिप्पणियों के कारण कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उसके लहजे को अपमानजनक बताया। ऑनलाइन आलोचना व्यक्तिगत हमलों में बदल गई, कुछ लोगों ने तो खराब परवरिश के लिए उनके माता-पिता को भी निशाना बनाया। इस बीच, भारतीय स्पिनर ने ट्रोलों की निंदा करते हुए सोशल मीडिया को ‘कायरों’ का अड्डा बताया।
इस विवाद ने आधुनिक परवरिश और सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों के व्यवहार को लेकर भी बातचीत शुरू कर दी। कुछ विशेषज्ञों ने खुलासा किया कि बच्चे का स्वभाव उनके नेचर और पोषण दोनों से निर्देशित होता है, और यह वातावरण से प्रभावित हो सकता है, लेकिन माता-पिता द्वारा इसे पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

