

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद का माहौल उतना शांतिपूर्ण नहीं रहा। ट्रॉफी समारोह विवादों में घिर गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया।
खबरों के अनुसार, भारतीय टीम चाहती थी कि ट्रॉफी संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी दें, लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से बाहर चले गए। नतीजा यह रहा कि भारतीय खिलाड़ियों को खिताब तो मिला, लेकिन वे असली ट्रॉफी से वंचित रह गए।
हालांकि, इस विवाद ने जश्न का मज़ा कम नहीं किया। भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले पर बेहद मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। 29 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे बिस्तर पर आराम कर रहे थे और पास की मेज पर एक चाय का कप रखा था।
उन्होंने इस तस्वीर के जरिए मजाक में गायब हुई ट्रॉफी की ओर इशारा किया। इसके अलावा चक्रवर्ती ने भारतीय टीम की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें खिलाड़ी खाली मंच पर काल्पनिक ट्रॉफी उठाने का अभिनय कर रहे थे।
देखें वरुण की यह पोस्ट
” Akkha duniya ek taraf, aur mere india ek taraf ” 🇮🇳🙂
Jai hind !!! 🇮🇳 pic.twitter.com/FmjhkPMUaf— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) September 29, 2025
यह पहली बार नहीं है जब चक्रवर्ती ने चाय या कॉफी कप के जरिए हास्य का सहारा लिया हो। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी उन्होंने ट्रॉफी के बगल में कॉफी पीते हुए तस्वीर साझा की थी और लंबे इंतजार के बाद जीत का मजाकिया जिक्र किया था।
इस घटना पर सिर्फ वरुण ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भी संपादित तस्वीरें शेयर कर ट्रॉफी इमोजी के साथ चुटकी ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पोस्ट में लिखा याद किए जाते हैं चैम्पियंस, ट्रॉफी नहीं। इस तरह, विवाद के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अंदाज़ में जश्न मनाकर माहौल हल्का कर दिया।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

