
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
भारत के टी20 कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। सूर्यकुमार ने जर्मनी के म्यूनिख में इलाज कराया और फिर आईपीएल 2025 के बाद लंदन में सर्जरी करवाई, जो पूरी तरह सफल रही। वह अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया।
सूर्यकुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट
आईपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले सूर्यकुमार यादव ने लंदन के एक अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी सफल रही और मैं रिकवरी की राह पर हूं। मैं मैदान पर वापसी के लिए उत्साहित हूं।” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रशंसकों को अपनी स्थिति से अवगत कराया।
A positive update from Suryakumar Yadav following surgery to his hernia.
More
https://t.co/YwolX7vp23 pic.twitter.com/KUObJt5Xwe
— ICC (@ICC) June 26, 2025
मैदान पर वापसी का इंतजार
सूर्यकुमार ने अपनी वापसी की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन उम्मीद है कि वह अगस्त 2025 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारतीय टीम अगस्त के पहले सप्ताह तक इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त रहेगी, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इस दौरान कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच निर्धारित नहीं है।
बांग्लादेश दौरे पर नजर आएंगे सूर्यकुमार
17 अगस्त से भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। माना जा रहा है कि सूर्यकुमार इस टी20 सीरीज में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद रिकवरी में आमतौर पर इतना समय लगता है। अगस्त के बाद भारत को लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलनी है, जिसमें सूर्यकुमार की कप्तानी और बल्लेबाजी अहम होगी।