
Rohit Sharma(Twitter)
बुधवार, 18 सितंबर की सुबह से, गौतम गंभीर और विराट कोहली इंटरनेट पर छाए हुए थे। दरअसल दोनों प्लेयर्स गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले एक इंटरव्यू करते हुए नजर आए। इस इंटरव्यू का ट्रेलर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट जगत में इन दोनों के इंटरव्यू को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई है।
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गंभीर और कोहली के बीच बातचीत खुशी, हंसी, यादों और एक-दूसरे के खेल के प्रति जूनून से भरी हुई थी। इसी बीच जब दोनों प्लेयर्स का ये इंटरव्यू खत्म होने वाला था, तब गंभीर ने खुलासा किया कि वह जिस अगले प्लेयर से बात करेंगे, वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसके अलावा, हेड कोच ने पूछा कि क्या विराट के पास रोहित के लिए कोई प्रश्न हैं। इस दौरान विराट ने रोहित के लिए कुछ मजेदार सवाल पूछा।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा से पूछा मजेदार सवाल
गंभीर: अगले मेहमान रोहित शर्मा होंगे, तो आप चाहते हैं कि मैं रोहित से क्या पूछूं? उनसे पहला सवाल क्या होना चाहिए?
कोहली: मुझे लगता है कि यह रोहित के लिए एक बहुत ही सरल सवाल है कि सुबह भीगे हुए बादाम खाते हो या नहीं ?
गंभीर: सुबह ग्यारह बजे कि जगह रात के ग्यारह बजे?
कोहली: हां देखना, कहीं AM का PM ना हो जाए…तो आपके लिए यही सवाल होगा
गंभीर ने बातचीत में कोहली के एशिया कप में खेली गई 183 रन की पारी को भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई बेस्ट पारी करार दिया है। गंभीर ने कोहली को लेकर बात की और कहा, “एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी किसी भारतीय द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी। मैंने आपको डेब्यू करते हुए देखा है। साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल विकेट पर एक बहुत अच्छी महत्वपूर्ण पारी..”
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा
14 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
BBL 2025-26 डेब्यू में बाबर आजम का फ्लॉप शो: 2 रन पर आउट, लोगों ने किया जमकर ट्रोल!

