
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आने से पहले भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ तीन मैचों में 25 विकेट लेने की कल्पना भी नहीं की होगी। लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रुप चरण कुछ ऐसा ही था। यहां तक कि जिन गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा सवालिया निशान थे उन्हें भी सफलता मिली।
अब, टूर्नामेंट बेहद ही प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है। सुपर-आठ के लिए वेस्टइंडीज में अनुकूल फ्लैटर परिस्थितियां संभवत: मोहम्मद सिराज और बाकी भारतीय खिलाड़ियों की परीक्षा लेंगे। अर्शदीप सिंह में ऐसी ही पिचों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वहीं, पिच को देखकर कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा किसे चुना जाए उसपर भी सवालिया निशान बढ़ सकता है।
हालाँकि, ऐसा नहीं है कि भारतीय गेंदबाज इस पिच पर सफल नहीं रहे हैं। हम इस आर्टिकल में 3 गेंदबाजों ने नाम लेंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इनमें से 2 तो टीम इंडिया के वर्तमान Squad में हैं।
3. हार्दिक पांडया
हार्दिक पांडया इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने साल 2022 और 2023 के दौरे के दौरान 22.16 की औसत और 6.33 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल 3/35 का रहा है।
2. अर्शदीप सिंह
ग्रुप स्टेज मैचों में अमेरिका की टीम के खिलाफ अर्शदीप सिंह का फॉर्म वापस आना टीम इंडिया के लिए बेहद ही पॉजिटिव संकेत है। कैरेबियन पिच में हार्दिक पांडया की तरह अर्शदीप सिंह की स्लोवर और स्विंग गेंद उन्हें काफी मदद करती है।
वह इस लिस्ट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 25.85 के औसत से 7 विकेट झटके हैं। वेस्टइंडीज के इन पिच पर उनका सबसे स्पैल 2/24 का है।
1. आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने वेस्टइंडीज की पिचों पर 5 टी20 मैचों में 15.60 के औसत और 7.80 कई इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। मजेदार बात यह है की उन्होंने 5 मैच साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले थे और उस संस्करण में वह बेस्ट गेंदबाज थे। आशीष नेहरा ने टूर्नामेंट में 2 बार 3 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

