
Virat Kohli and Matthew Hayden (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की है। भले ही भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन विराट कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है।
बता दें, विराट कोहली ने अभी तक तीन पारी में सिर्फ पांच रन बनाए हैं। यही नहीं अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। सबसे हैरानी की बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज अभी तक डबल डिजिट स्कोर तक इस टूर्नामेंट में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैथ्यू हेडन के मुताबिक विराट कोहली अब बताएंगे कि आखिर क्यों भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इस टूर्नामेंट में ओपनर के रूप में बल्लेबाजी का जिम्मा देकर सही काम किया है।
मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान हमने इसको लेकर काफी बातचीत की थी। आईपीएल के दौरान हम लोगों ने यह बयान भी दिया था कि ओपनर के रूप में वो काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में आप विराट कोहली जैसे बल्लेबाज से ओपनिंग ही करवाना चाहते हैं।
बारबाडोस के विकेट की बात की जाए तो यहां उन्हें बल्लेबाजी करके काफी अच्छा लगेगा। इस समय यह बेहद जरूरी है कि विराट कोहली 30 रनों के आंकड़े तक पहुंचने का सोचें। इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अब विराट कोहली को भी यही काम करते हुए देखा जा सकता है।’
बारबाडोस में खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला
भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी गेंदबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी तरीके से गेंदबाजी की है। भले ही विराट कोहली को अभी तक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ना देखा गया हो लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है।
ऋषभ पंत का फॉर्म इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है जबकि सूर्यकुमार यादव भी अब अपनी लय में वापस आ चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आगामी मुकाबलों में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

